Ranchi : रांची जिले के बुंडू अनुमंडल कार्यालय में आज जागरूकता कार्यक्रम हुआ. इसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी किस्टो बेसरा ने की. इस कार्यक्रम में गांव के मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविकाएं, किशोरी बालिकाएं और बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. लोगों को बताया गया कि डायन प्रथा, बाल विवाह और लिंगानुपात की समस्या जैसी बुराइयों को खत्म करना जरूरी है.
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संजय भगत ने सरकार की योजनाओं – कन्यादान योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, किशोरी समृद्धि योजना, महिला हेल्पलाइन शक्ति सदन आदि के बारे में जानकारी दी.

पौधारोपण और प्रचार रथ
- 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत कार्यालय परिसर में किशोरी बालिकाओं और जनप्रतिनिधियों ने पौधे लगाए.
- गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए एक प्रचार रथ रवाना किया गया.
- बाल विकास परियोजना की उपलब्धियों को प्रेजेंटेशन के जरिए दिखाया गया.
- एसडीओ किस्टो बेसरा ने इसे देखकर आगे सुधार के सुझाव दिए.
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सामाजिक बुराइयां तभी खत्म होंगी जब सब मिलकर कोशिश करेंगे. महिलाओं को मजबूत बनाना समाज के लिए जरूरी है.
Leave a Comment