alt="" width="600" height="400" />

DAV बरकाकाना में सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ

Ramgarh :डीएवी पब्लिक स्कूल, सीसीएल एनटीएस, बरकाकाना में किशोरावस्था की तैयारी एवं सर्वाइकल कैंसर पर आधारित एक ज्ञानवर्धक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया. इस अवसर पर प्रसिद्ध प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोम्या जैन ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्राओं को संबोधित किया. अपने सत्र के दौरान डॉ. जैन ने किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक एवं मानसिक बदलावों पर विस्तार से चर्चा की और सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए समय पर टीकाकरण के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए स्वास्थ्य संबंधी कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर मार्गदर्शन भी प्रदान किया. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. जैन के पारंपरिक आरती, तिलक और बैज से स्वागत के साथ हुई. विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद मुस्तफा माजिद ने उन्हें गुलदस्ता, स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर छात्रा रूपम ने स्नेह के प्रतीक स्वरूप डॉ. जैन को स्वनिर्मित पेंटिंग भेंट की. कार्यक्रम का समापन छात्रा अनामिका द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. इस पहल का उद्देश्य किशोरियों को स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति जागरूक बनाना था, विशेष रूप से टीकाकरण जैसे निवारक उपायों के महत्व को समझाना.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-27.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
alt="" width="600" height="400" />