Search

JSLPS के तहत बड़कागांव में हुआ पोषण पखवाड़ा पर जागरूकता कार्यक्रम

Hazaribagh: झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) के तत्वावधान में बड़कागांव प्रखंड में पोषण पखवाड़ा के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सखी मंडल की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. गांव की सेविका और सहिया दीदी द्वारा संतुलित आहार, व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई. विशेष रूप से तिरंगा भोजन- जिसमें सफेद, पीले और हरे रंग के खाद्य पदार्थ शामिल हैं. इन खाद्य पदार्थों के लाभों को रेखांकित किया गया, जो एनीमिया और कुपोषण से बचाव में सहायक होते हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/poshan1.jpg"

alt="nkj" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें -UPSC">https://lagatar.in/upsc-cse-result-released-shakti-dubey-of-prayagraj-secured-air-1/">UPSC

CSE का रिजल्ट जारी, प्रयागराज की शक्ति दुबे ने AIR-1 किया हासिल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp