Search

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सीआईपी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Ranchi :  सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकियाट्री (सीआईपी) में सीआईपी एलुमनी एसोसिएशन और आईपीएस झारखंड स्टेट ब्रांच के सहयोग से विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर  तंबाकू से संबंधित नुकसान और इसके प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

लोगों को तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव की दी गई जानकारी

सीआईपी  ओपीडी में रोगियों और उनकी देखभाल करने वालों के लिए और दूसरा ब्लॉक कार्यालय, कांके में कर्मचारियों और ब्लॉक कार्यालय आने वाले लोगों के लिए कार्यक्रम आयोजित किये गये. सीआईपी में वेटिंग हॉल, आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत रोगियों और उनकी देखभाल करने वालों के स्वागत के साथ हुई. जिसमें विश्व तंबाकू निषेध दिवस की थीम "तंबाकू: हमारे पर्यावरण के लिए खतरा" पर संबोधित किया गया.

इंसान के साथ पर्यावरण को भी प्रभावित करता है तंबाकू

सीआईपी के निदेशक डॉ बासुदेब दास और डॉ संजय कुमार मुंडा (आई/सी सेंटर फॉर एडिक्शन साइकियाट्री) ने रोगियों और देखभाल करने वालों के लिए "तंबाकू के दुष्प्रभाव और उपचार" की जानकारी दी. जबकि डॉ. सौरव खानरा, एसोसिएट प्रोफेसर (सीआईपी) द्वारा जागरूकता वार्ता दी गई. कार्यक्रम में तंबाकू पर मरीजों और देखभाल करने वालों के साथ साथ हमारे पर्यावरण पर इसके प्रभाव को भी बताया गया. प्रखंड कार्यालय कांके में कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड कार्यालय में आने वाले कर्मचारियों और लोगों का स्वागत करने और विश्व तंबाकू निषेध दिवस की थीम को “तंबाकू: हमारे पर्यावरण के लिए खतरा” के रूप में प्रो. (डॉ.) द्वारा संबोधित करते हुए की गई. इसे भी पढ़ें – रिम्स">https://lagatar.in/rims-ultimatum-of-non-gazetted-employees-opd-will-be-disrupted-after-15-days/">रिम्स

: अराजपत्रित कर्मचारियों का अल्टीमेटम, 15 दिनों के बाद बाधित करेंगे ओपीडी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp