Search

बीएयू में लंपी वायरस को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन, हाट और बाजारों पर लगाया जायेगा पोस्टर

Ranchi : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (BAU) के वेटनरी कॉलेज का एनएसएस यूनिट दुधारू पशुओं में लंपी वायरस के बढ़ते प्रकोप एवं बचाव को लेकर किसानों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इस कार्यक्रम को लेकर पटना के रीजनल डायरेक्टर पीयूष परांजपे ने सहमति प्रदान कर दी है. कार्यक्रम में एनएसएस पदाधिकारियों में डॉ बीके झा, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ आरपी मांझी और डॉ उत्तम कुमार मौजूद रहेंगे. इसे भी पढ़ें - किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-meghahatuburu-mine-cell-workers-protested-against-bonus-and-other-demands/">किरीबुरू

: बोनस व अन्य मांगों को लेकर मेघाहातुबुरु खदान के सेलकर्मियों ने किया धरना-प्रदर्शन 

कुलपति के मार्गदर्शन में चलाया जायेगा जागरूकता अभियान

यूनिवर्सिटी कॉऑर्डिनेटर (एनएसएस) डॉ बीके झा ने बताया कि कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह के मार्गदर्शन पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. जिससे छात्रों का अपने क्षेत्र के प्रति कर्तव्य बोध बढ़ेगा. किसानों से सीधी वार्त्ता के अवसर का लाभ होगा. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-sanitation-workers-burnt-effigy-of-municipal-commissioner-accused-of-commission/">बोकारो

: सफाईकर्मियों ने नगर निगम आयुक्त का फूंका पुतला, कमीशनखोरी का लगाया आरोप

पोस्टर को आस-पास के हाट एवं बाजारों में किया जायेगा प्रदर्शित

एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि देश एवं प्रदेश में पशुओं में लंपी वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर जागरूक करने की जरुरत है. इस अभियान के तहत कॉलेज के छात्रों द्वारा दुधारू पशुओं में लंपी वायरस का प्रकोप एवं बचाव विषय पर पोस्टर बनाया जायेगा. जो 13 अक्टूबर तक एनएसएस यूनिट को जमा करना होगा. सबसे अच्छे तीन पोस्टरों को पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही पोस्टर को आस-पास के हाट एवं बाजारों में लगाया जायेगा. इसे भी पढ़ें - नक्सल">https://lagatar.in/instructions-to-complete-rcpwe-scheme-in-naxal-affected-areas-by-2023/">नक्सल

प्रभावित इलाकों में RCPWE स्कीम 2023 तक कंप्लीट करने का निर्देश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp