Dhanbad : विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर शुक्रवार को दाग संस्था ने जागरूकता रैली का आयोजन किया. रैली की शुरुआत सिटी सेंटर से हुई और मुख्य मार्गों से होते हुए रणधीर वर्मा चौक तक पहुंचकर संपन्न हुई.
रैली में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, व्यापारी, युवा, छात्र और वरिष्ठ नागरिक भारी संख्या में सहभागी बने. रैली के दौरान प्रतिभागियों ने पोस्टर और बैनरों के माध्यम से मधुमेह से बचाव, नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और तनावमुक्त जीवनशैली के महत्व पर लोगों को जागरूक किया.
रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए दाग संस्था के डॉ. एन.के. सिंह ने कहा कि विश्व मधुमेह दिवस का उद्देश्य लोगों को इस बीमारी के प्रति संवेदनशील और जागरूक बनाना है. उन्होंने कहा कि डायबिटीज ऐसी स्वास्थ्य समस्या है, जो कई गंभीर बीमारियों की जड़ बन सकती है. इसलिए समय रहते सावधान रहना बेहद जरूरी है.
उन्होंने यह भी कहा कि जीवनशैली में छोटे-छोटे सकारात्मक बदलाव जैसे प्रतिदिन एक घंटे पैदल चलना, योग-व्यायाम और संतुलित भोजन मधुमेह से बचाव में अत्यंत प्रभावी हैं.उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बदलती दिनचर्या और खानपान के बीच स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखें. कार्यक्रम के अंत में संस्था के सदस्यों ने सभी नागरिकों से नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने और अपने परिवार व समुदाय में मधुमेह के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment