Ranchi : 40वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा (25 अगस्त से 8 सितंबर 2025) के अंतर्गत क्षेत्रीय नेत्र संस्थान, रिम्स द्वारा आज नेत्रदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रिम्स के निदेशक प्रो डॉ राजकुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.
इस रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में नेत्रदान के महत्व को रेखांकित करना और लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करना था. चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय बिल्डिंग प्रांगण से शुरू होकर रैली रिम्स के क्षेत्रीय नेत्र संस्थान नयी बिल्डिंग, बरियातू थाना, मेडिकल चौक, न्यू ट्रामा सेंटर होते हुए ओपीडी परिसर तक गई. रैली के दौरान नेत्रदान से संबंधित नारे लगाए गए और पंपलेट वितरित किए गए.
रैली के माध्यम से संदेश दिया गया कि नेत्रदान से न केवल दृष्टिहीन व्यक्तियों को दृष्टि प्रदान की जा सकती है बल्कि यह एक महान मानवीय कार्य भी है. एक व्यक्ति के नेत्रदान से कम से कम दो मरीजों को आंखों की रोशनी वापस मिल सकती है.
इस रैली में नेत्र विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ सुनील कुमार, नेत्र विभाग के डॉ राहुल प्रसाद, डॉ एम दीपक लकड़ा, सीनियर एवं जूनियर रेजिडेंट, पैरामेडिकल छात्र-छात्राएं और राजकीय नेत्र अधिकोष के सभी सदस्य शामिल हुए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment