Ranchi: फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स की आईटी उप समिति की सत्र 2024-25 की पहली बैठक सोमवार को चैंबर भवन में हुई. मौके पर पूरे वर्ष की कार्य योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. आईटी उप समिति के चेयरमैन मनोज मिश्रा एवं अल्तमश आलम ने साइबर ठगी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही साइबर क्राइम पर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. जिसमें संबंधित विभागीय पदाधिकारियों एवं विशेषज्ञों को बुलाकर लोगों को इससे बचने के उपाय बताए जायेंगे. साथ ही चेयरमैन ने वर्ष भर होने वाले कार्यक्रम में एफजेसीसीआई मेंबरशिप डे, टैली, मार्ग, बिजी सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग वर्कशॉप डे, सोशल मीडिया डे आयोजित कराने की जानकारी दी.
आईटी जॉब फेयर के आयोजन की है तैयारी
उन्होंने कहा कि आईटी पॉलिसी जिससे राज्य के लोग एवं आईटी कंपनियां लाभांवित नहीं हो पा रहे जिसपर संबंधित मंत्रालय एवं विभाग को ज्ञापन देकर इस पर त्वरित कार्रवाई करने की बात भी कही गई, अवगत कराया गया कि आगामी माह में होनेवाले ट्रेड फेयर के तत्वाधान में आईटी जॉब फेयर का आयोजन भी किया जायेगा, ताकि राज्य के युवाओं एवं व्यवसायियों को इसका लाभ प्राप्त हो सके. मौके पर चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, उपाध्यक्ष राहुल साबू, ज्योति कुमारी, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, कार्यकारिणी सदस्य आस्था किरण, उप समिति चेयरमैन मनोज कुमार मिश्रा, अल्तमश आलम, सदस्य प्रमोद सारस्वत, स्वामी दिव्यज्ञान, पवन कुमार, देवनंदन उरांव एवं तेजिंदर सिंह समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर यादव को तलब किया, कहा था, बहुसंख्यकों के अनुसार ही देश चलेगा
Leave a Reply