LagatarDesk : अगर आपका भी अकाउंट Axis Bank में है, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. Axis Bank ने अपने सेविंग बैंक अकाउंट होल्डर्स के लिए शुल्क में वृद्धि की है. दरअसल Axis Bank सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न रखने, कैश निकालने और SMS अलर्ट का चार्जेस बढ़ा रहा है. यह नया चार्जेस 1 मई से लागू होगा.
15 हजार रखने होंगे मिनिमम बैलेंस
Axis Bank ने 1 मई से मिनिमम एवरेज बैलेंस की लिमिट को बढ़ा दिया है. यानी 1 मई से आपको अपने खाते में मंथली बैलेंस 15,000 रखने होंगे. फिलहाल यह लिमिट 10,000 है. प्राइम और लिबर्टी ब्रांडेड सेविंग अकाउंट के लिए एवरेज मंथली बैलेंस थ्रेसहोल्ड को 25,000 कर दिया गया है. फिलहाल यह 15,000 रुपये हैं.
मिनिमम बैंलेंस से कम पैसे होने पर लगेगा शुल्क
यदि ग्राहक इस लिमिट को मेंटेन नहीं करते हैं तो उन्हें जुर्माना देना होगा. मिनिमम एवरेज बैंलेंस में हर 100 रुपये की कमी पर 10 रुपये जुर्माना लगेगा. Axis Bank ने मिनिमम चार्जेस को घटाकर 50 रुपये कर दिया है. वर्तमान में यह 150 रुपये है. लेकिन बैंक ने मैंक्सिमम चार्जेस को 800 रुपये कर दिया है. फिलहाल यह 600 रुपये है. इस चार्जेस में टैक्स को नहीं जोड़ा गया है. आपको टैक्स अलग से देने होंगे.
1 मई से कैश विड्रॉल के लिए चुकाने होंगे दोगुना शुल्क
Axis Bank के ग्राहक एक महीने में 2 लाख रुपये तक कैश विड्रॉल कर सकते हैं. ग्राहक एक महीने में चार लेनदेन या नकद निकासी कर सकते हैं. इसके बाद बैंक से कैश निकालने पर ग्राहकों को चार्जेस चुकाने पड़ेंगे. वर्तमान में लिमिट खत्म होने के बाद हर 1,000 रुपये के कैश विड्रॉल पर 5 रुपये चार्ज लगता है. 1 मई से आपको दोगुना चार्जेस चुकाने पड़ेंगे. 1 मई से आपको हर 1000 की निकासी पर 10 रुपये या 150 रुपये, जो अधिक हो चुकाने पड़ेंगे.
1 मई से हर SMS के लिए देने होंगे 25 पैसे
फिलहाल Axis Bank ग्राहकों के बैंक अकाउंट से हर तीन महीने में 15 रुपये लेता है. 30 जून तक ग्राहकों से 15 रुपये वसूले जायेंगे. लेकिन 1 जुलाई से ग्राहकों को हर SMS के लिए 25 पैसे लगेंगे. हालांकि 1 महीने में आपसे 25 रुपये से अधिक नहीं लिया जायेगा.