Search

Axis Bank ने लॉन्च किया Wear N Pay, अब Key Chain और बैंड से भी कर सकेंगे Payment

LagatarDesk : डिजिटल पेमेंट में लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

वृद्धि हो रही है. साथ ही कॉन्टैक्टलेस पेमेंट का सिस्टम भी काफी तेजी से बदल रहा है. नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, वॉलेट के जरिये पेमेंट के बाद अब चाबी रिंग (Keychain) और घड़ी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. देश का बड़ा प्राइवेट बैंक Axis">https://www.axisbank.com/">Axis

Bank ने Wear N Pay ब्रांड से वेयरएबल कॉन्टैक्टलेस पेमेंट डिवाइस लॉन्च किया है. ये डिवाइस बैंड, Key Chain और वॉच लूप के साथ पहना जा सकता है. इसकी कीमत 750 रुपये है.

Axis Bank ने ट्वीट कर दी जानकारी

बैंक  ने इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी. बैंक ने ट्वीट करके कहा कि बाजार में टैप करने के लिए Axis Bank का Wear N Pay काफी किफायती है. यह कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की सुविधा भी देता है.. यह पेमेंट का एक सेफ और सिक्योर मोड है. Wear N Pay डिवाइस फोन बैंकिंग या किसी भी एक्सिस बैंक के ब्रांच से खरीदा जा सकता है. दूसरे बैंक के ग्राहक वीडियो केवाईसी के माध्यम से या अपनी नजदीकी एक्सिस बैंक शाखा में ऑनलाइन खाता खोलकर Wear N Pay डिवाइस की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसे भी पढ़े : सरकार">https://lagatar.in/government-gave-information-1-crore-14-lakh-migrant-workers-returned-to-their-home-state-in-lockdown/36245/">सरकार

ने दी जानकारी, लॉकडाउन में 1 करोड़,14 लाख प्रवासी कामगार अपने गृह राज्य लौटे

डायरेक्ट एक्सिस बैंक के ग्राहकों के खाते से जुड़ा होगा

यह वेयरएबल्स सीधे एक्सिस बैंक के ग्राहकों के खाते से जुड़ा होता है. यह एक रेगुलर डेबिट कार्ड  की तरह काम करेगा. यह किसी भी मर्चेंट स्टोर से आप समान खरीद सकते हैं. Wear N Pay डिवाइस को फोन पर या किसी भी एक्सिस बैंक की ब्रांच से ऑर्डर किया जा सकता है. इसे भी पढ़े :जनरल">https://lagatar.in/general-insurance-corporation-recruitment-for-the-post-of-scale-1-officer-vacancy-apply-soon/36241/">जनरल

इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने स्केल-1 ऑफिसर के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

बिना पिन 5 हजार रुपये तक कर सकते हैं पेमेंट

इसके जरिये बिना पिन 5 हजार रुपये तक का भुगतान प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) मशीन पर कर सकते हैं. 5 हजार रुपये से ज्यादा के भुगतान पर पिन की जरूरत होगी. बैंक ने इन उत्पादों को डिजाइन और बनाने के लिए Thales और Tappy Technologies के साथ भागीदारी की है, जो विशेष रूप से मास्टरकार्ड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इसे भी पढ़े :DSRVS">https://lagatar.in/dsrvs-hires-vacancy-for-block-program-supervisorapply-like-this/36226/">DSRVS

ने ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइजर के पदों पर निकाली वैकेंसी, एसे करें आवेदन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp