वृद्धि हो रही है. साथ ही कॉन्टैक्टलेस पेमेंट का सिस्टम भी काफी तेजी से बदल रहा है. नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, वॉलेट के जरिये पेमेंट के बाद अब चाबी रिंग (Keychain) और घड़ी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. देश का बड़ा प्राइवेट बैंक Axis">https://www.axisbank.com/">Axis
Bank ने Wear N Pay ब्रांड से वेयरएबल कॉन्टैक्टलेस पेमेंट डिवाइस लॉन्च किया है. ये डिवाइस बैंड, Key Chain और वॉच लूप के साथ पहना जा सकता है. इसकी कीमत 750 रुपये है.
Just one wave for safe and hands-free payments! Launching Wear `N` Pay - easy-to-use payment devices with assured cashbacks at a price as low as Rs.750! To know more, visit https://t.co/CJHM8lBxkY">https://t.co/CJHM8lBxkY">https://t.co/CJHM8lBxkY
">https://t.co/9F69Zkpivk">pic.twitter.com/9F69Zkpivk
pic.twitter.com/9F69Zkpivk
— Axis Bank (@AxisBank) March">https://twitter.com/AxisBank/status/1369610759819251717?ref_src=twsrc%5Etfw">March
10, 2021
Axis Bank ने ट्वीट कर दी जानकारी
बैंक ने इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी. बैंक ने ट्वीट करके कहा कि बाजार में टैप करने के लिए Axis Bank का Wear N Pay काफी किफायती है. यह कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की सुविधा भी देता है.. यह पेमेंट का एक सेफ और सिक्योर मोड है. Wear N Pay डिवाइस फोन बैंकिंग या किसी भी एक्सिस बैंक के ब्रांच से खरीदा जा सकता है. दूसरे बैंक के ग्राहक वीडियो केवाईसी के माध्यम से या अपनी नजदीकी एक्सिस बैंक शाखा में ऑनलाइन खाता खोलकर Wear N Pay डिवाइस की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसे भी पढ़े : सरकार">https://lagatar.in/government-gave-information-1-crore-14-lakh-migrant-workers-returned-to-their-home-state-in-lockdown/36245/">सरकारने दी जानकारी, लॉकडाउन में 1 करोड़,14 लाख प्रवासी कामगार अपने गृह राज्य लौटे
डायरेक्ट एक्सिस बैंक के ग्राहकों के खाते से जुड़ा होगा
यह वेयरएबल्स सीधे एक्सिस बैंक के ग्राहकों के खाते से जुड़ा होता है. यह एक रेगुलर डेबिट कार्ड की तरह काम करेगा. यह किसी भी मर्चेंट स्टोर से आप समान खरीद सकते हैं. Wear N Pay डिवाइस को फोन पर या किसी भी एक्सिस बैंक की ब्रांच से ऑर्डर किया जा सकता है. इसे भी पढ़े :जनरल">https://lagatar.in/general-insurance-corporation-recruitment-for-the-post-of-scale-1-officer-vacancy-apply-soon/36241/">जनरलइंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने स्केल-1 ऑफिसर के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
बिना पिन 5 हजार रुपये तक कर सकते हैं पेमेंट
इसके जरिये बिना पिन 5 हजार रुपये तक का भुगतान प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) मशीन पर कर सकते हैं. 5 हजार रुपये से ज्यादा के भुगतान पर पिन की जरूरत होगी. बैंक ने इन उत्पादों को डिजाइन और बनाने के लिए Thales और Tappy Technologies के साथ भागीदारी की है, जो विशेष रूप से मास्टरकार्ड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इसे भी पढ़े :DSRVS">https://lagatar.in/dsrvs-hires-vacancy-for-block-program-supervisorapply-like-this/36226/">DSRVSने ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइजर के पदों पर निकाली वैकेंसी, एसे करें आवेदन

Leave a Comment