Search

आयशा खान की चमकी किस्‍मत,‘धुरंधर’ के बाद ‘किस किस को प्यार करूं 2’ में मिला लीड रोल

Lagatar desk : रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के साथ फिल्म ‘धुरंधर’ में नजर आने वाली ‘बिग बॉस 17’ फेम आयशा खान इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं. धुरंधर में उनके डांस सीक्वेंस की खूब तारीफ हुई और अब वह कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ अपनी पहली लीड रोल वाली फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ को लेकर चर्चा में हैं.

 

 

बिग स्क्रीन पर लगातार सफलता का सफर

आयशा खान ने बिग बॉस 17 के बाद करियर की नई ऊंचाई देखी है. धुरंधर के खुमार से अभी बाहर नहीं आईं, आयशा अब कपिल शर्मा संग लीड रोल वाली फिल्म में भी धमाल मचाने को तैयार हैं. फिल्म आज 12 दिसंबर को रिलीज हो रही है, और सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनकी झलकियों को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

 

 

‘धुरंधर’ में डांस और बड़े स्क्रीन पर जलवा

आयशा ने धुरंधर में अपने रोल पर खुशी जताई थी. उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि वह आदित्य धर की इतनी बड़ी फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म के गाने ‘शरारत’ में आयशा का डांस और रणवीर-अक्षय के साथ उनके सीन ने दर्शकों का ध्यान खींचा.आयशा ने कहा -जब आपकी मेहनत पर्दे पर चमकने लगती है, तो उसकी खुशी बिल्कुल अलग होती है.

 

निर्देशक ने बताई कास्टिंग की वजह

फिल्म के निर्देशक अनुकल्प गोस्वामी ने बताया कि आयशा खान को उनकी लोकप्रियता या बिग बॉस फेम की वजह से नहीं, बल्कि किरदार के फिट होने के आधार पर चुना गया. उन्होंने कहा -फिल्म में चार लड़कियों के किरदार थे -हिंदू, मुस्लिम, क्रिश्चियन और सिख. हमने देखा कि किरदार किसमें सबसे अच्छा नजर आता है, और उसी आधार पर कास्ट किया.

आयशा की खुशी और आभार

आयशा ने हाल ही में आदित्य धर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा -क्या मैं सच में ‘धुरंधर’ का हिस्सा हूं कोई मुझे पिंच करे! फिल्म की दुनिया इतनी शानदार है कि 15 मिनट में ही आप कलाकारों को भूल जाते हैं और सिर्फ कहानी और किरदार नजर आते हैं. मुकेश छबड़ा, इसका हिस्सा बनाने के लिए हमेशा आभारी रहूंगी.उन्होंने विजय गंगुली, अनान्या बेरा और मुस्कान सिंह के योगदान की भी तारीफ की और कहा कि आप दोनों नहीं होते तो हम इतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते. आपने हमें बेदाग बनाया.

 

फैंस की प्रतिक्रिया और आगे की उम्मीदें

आयशा की परफॉर्मेंस की लोगों ने जमकर तारीफ की. फैंस और क्रिटिक्स ने कहा कि यह सब सपना सच होने जैसा है. वहीं अब सभी की उत्सुकता बढ़ गई है कि वह कपिल शर्मा के साथ पर्दे पर क्या रंग दिखाती हैं.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp