Search

अयोध्या : मुख्य राम मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ, सीएम योगी एक जून को गर्भगृह की आधारशिला रखेंगे

Ayodhya : उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ एक जून को राम मंदिर के गर्भगृह की आधारशिला रखेंगे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यक्रम की तैयारी में जुट गया है. ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र के अनुसार यह कार्यक्रम भूमि पूजन की तरह भव्य न होकर मुख्य मंदिर के निर्माण के सामान्य वैदिक पूजन के साथ 15 मिनट में पूरा हो जायेगा. इसे भी पढें : AIMIM">https://lagatar.in/aimim-chief-owaisi-lashed-out-at-bjp-rss-said-india-belongs-to-adivasis-and-dravidians-neither-mine-nor-modi-nor-shah/">AIMIM

चीफ ओवैसी भाजपा-आरएसएस पर बरसे, कहा, भारत आदिवासियों और द्रविड़ों का है, न मेरा है, न तो मोदी का है और न ही शाह का

यह सामान्य कार्यक्रम ही होगा

अयोध्या के प्रमुख वैदिक आचार्य इस कार्यक्रम को सीएम योगी आदित्यनाथ के कर कमलों से संपन्न करवा देंगे. कार्यक्रम में काशी व अन्य धार्मिक स्थलों के विद्वान वैदिक आचार्य शामिल नहीं होंगे. मंदिर ट्रस्ट के दूसरे सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा कि मुख्य मंदिर के गर्भ गृह के निर्माण में आधारशिला के पूजन का कार्यक्रम केवल देश को यह संदेश देने के लिए आयोजित किया जा रहा है कि मुख्य राम मंदिर का निर्माण भी तेजी से शुरू कर दिया गया है. यह सामान्य कार्यक्रम ही होगा. इसे भी पढें :  मोदी">https://lagatar.in/modi-government-has-taken-steps-towards-bringing-uniform-civil-code-committees-are-being-formed-at-the-state-level/">मोदी

सरकार ने Uniform Civil Code लाने की दिशा में कदम बढ़ाये, राज्य स्तर पर कमेटियां बनाई जा रही हैं

वैदिक आचार्यों ने पांच दिवसीय विशेष सर्वदेव अनुष्ठान शुरू किया

राम मंदिर गर्भगृह की आधारशिला के पूजन के पांच दिन पहले शनिवार से निर्माण स्थल पर वैदिक आचार्यों ने पांच दिवसीय विशेष सर्वदेव अनुष्ठान शुरू कर दिया है. इस अनुष्ठान के जरिए मुख्य मंदिर के निर्माण के पहले सभी देवी -देवताओं को प्रसन्न किया जा रहा है. हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी रमेश दास ने कहा कि किसी काम को करने के पहले सनातन धर्म में देवी-देवताओं के पूजन-अर्चन के माध्यम से उन्हें प्रसन्न किया जाता है. यह विशेष प्रकार का अनुष्ठान होता है. जिससे किसी शुभ कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न होने पाये. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp