Search

झरिया में राम जन्मोत्सव पर दिखेगा अयोध्या जैसा नजारा

Jharia : झरिया में इस बार रामनवमी का उत्सव बेहद खास होगा. महाबली लव कुश दल, झरिया राम जन्मोत्सव को 61वें वार्षिक महोत्सव के रूप में मना रहा है. महोत्सव डायमंड जुबली के रूप में आयोजित किया जा रहा है. यह जानकारी शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में विश्व हिंदू परिषद के जिला कोषाध्यक्ष व महाबली लव कुश दल के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने दी. उन्होंने बताया कि 1964 में झरिया में स्वर्गीय अर्जून अग्रवाल व सत्यनारायण शर्मा पहली बार अखाड़ा का आयोजन किया था. इसके 60 वर्ष पूरे कर चुके हैं. इस बार 61वां राम जन्मोत्सव मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अष्टमी व नवमी के दिन अलग-अलग प्रकार की झांकी, छऊ नृत्य, झारखंडी नाच, रामगढ़ की ताशा पार्टी अपनी प्रस्तुति देगी. यह दृश्य अलौकिक होगा. रामभक्त यहां अयोध्या जैसा माहौल महसूस करेंगे और हर कोई रामलला की एक झलक पाने के लिए बेताब होगा. इस बार की झांकी भी खास होगी. प्रेसवार्ता में महाबली लव कुश दल के कोषाध्यक्ष टिटू अग्रवाल, संरक्षक राजकुमार अग्रवाल, बलदेव पांडेय, सुनील सिंह, शिवचरण शर्मा, मिंकी अग्रवाल समेत अन्य सदस्य मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-take-out-the-ramnavmi-procession-only-on-the-fixed-route-dj-will-not-play-ssp/">धनबाद

: रामनवमी जुलूस तय रूट से ही निकालें, नहीं बजेगा डीजे- एसएसपी
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp