Search

अयोध्या : राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर तीन दिवसीय भव्य उत्सव का शुभारंभ

Ayodhya : राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में तीन दिवसीय भव्य उत्सव का शुभारंभ  आज 11 जनवरी से हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला की आरती कर भोग अर्पित करेगे. वे यज्ञशाला में हवन भी करेंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 11 से 13 जनवरी तक तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया है. भव्य और दिव्य मंदिर में रामलला 22 जनवरी 2024 को विराजमान हुए थे.  उस वर्ष के मुहूर्त के अनुसार इस बार प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव 11 जनवरी को मनाई जा  रही है. मुख्यमंत्री अयोध्या में लगभग पांच घंटे रहेंगे. खबरों के अनुसार रामलला के महाभिषेक के बाद अंगद टीला से CM जनसभा को संबोधित करेंगे. बड़ी संख्या में साधु-संत अयोध्या में मौजूद हैं.

 रामलला को स्नान कराया गया, फिर इत्र का लेपन हुआ

मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने जानकारी दी कि रामलला का विशेष अभिषेक किया जा रहा है.  रामलला को स्नान कराया गया है. फिर इत्र का लेपन हुआ. सोने की आभा वाले सलोने रंग के वस्त्र पहनाये गये हैं. रामलला को चौड़े हार और सोने का मुकुट पहनाकर फूल-मालाओं से सजाया गया है.  पूरी अयोध्या तरह राममय हो चुकी है. खबर है कि कार्यक्रम को लेकर सभी प्रकार के पास तीन दिनों के लिए निलंबित कर दिये गये हैं. यहां होने वाले आयोजन दूरदर्शन पर प्रसारित किये जा रहे हैं.

हमारी संस्कृति और आध्यात्मिकता की महान विरासत है

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार रामलला के लिए 56 प्रकार के भोग तैयार किये गये हैं, जिन्हें प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को वितरित किया जायेगा. हर भक्त दर्शन कर पायेंगे, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. पीएम मोदी ने अयोध्या के राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर शुभकामनाएं  देते हुए कहा, यह  हमारी संस्कृति और आध्यात्मिकता की महान विरासत है.      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp