Ranchi: डिजिटल स्वास्थ्य के क्षेत्र में झारखंड ने राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय पहचान बनाई है. राज्य की नागरिक-केंद्रित पहल आयुष्मान आरोग्य लोकेटर को प्रतिष्ठित SKOCH अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार 11 जनवरी को दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदान किया गया.
स्वास्थ्य विभाग झारखंड के अंतर्गत आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के इस उत्कृष्ट प्रयास के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के मिशन डायरेक्टर सह अपर सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज और उनकी टीम को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली स्थित इंडिया हेरिटेज सेंटर में किया गया, जिसमें एबीडीएम के संयुक्त निदेशक सहित विभागीय टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे.
आयुष्मान आरोग्य लोकेटर को आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है. इसके माध्यम से लोग केवल एक Google सर्च के जरिये अपने आसपास उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की प्रमाणिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसमें स्वास्थ्य संस्थानों के फोटो, दिशा-निर्देश, संपर्क नंबर और उपलब्ध सेवाओं का विवरण शामिल है. विशेष बात यह है कि स्वास्थ्य उप-केंद्र स्तर तक मैपिंग पूरी की गई है, जिससे ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर दृश्यता सुनिश्चित हो सकी है.
यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता को बढ़ावा देती है और लोगों की समय पर उपचार तक पहुंच को आसान बनाती है. आयुष्मान आरोग्य लोकेटर, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन और विकसित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
SKOCH समूह देशभर में विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों का मूल्यांकन कर पुरस्कार प्रदान करता है. इस सम्मान के साथ झारखंड ने डिजिटल नवाचार के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को राष्ट्रीय मंच पर स्थापित किया है.


Leave a Comment