Search

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन झारखंड में कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती, 19 से पहले करें आवेदन

Ranchi :   आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन झारखंड के तहत राज्य स्तर पर कई पदों के लिए संविदा (कॉन्ट्रैक्ट) के आधार पर भर्ती निकाली गई है. यह भर्ती स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत की जा रही है. इसका मकसद राज्य में डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना है. 

 

इस भर्ती के तहत संयुक्त निदेशक आईटी, एचएमआईएस मैनेजर आईटी, प्रोजेक्ट मैनेजर आईटी के अलावा आईईसी एक्सपर्ट कोऑर्डिनेशन, शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रशासन एवं सहयोग, प्रोजेक्ट मैनेजर कोऑर्डिनेशन, बिजनेस एनालिस्ट आईटी, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर कोऑर्डिनेशन और प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर एडमिन एवं सपोर्ट समेत कई पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

कुछ पदों पर आरक्षित श्रेणी के लिए सीटें निर्धारित की गई हैं. नियुक्ति सितंबर 2026 तक के लिए होगी, जिसे काम के प्रदर्शन के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकता है. अगर काम संतोषजनक नहीं रहा तो संविदा समाप्त भी की जा सकती है. 

जानें किस पद के लिए कितना वेतन है निर्धारित

पद  वेतन (प्रतिमाह)
संयुक्त निदेशक आईटी 2 लाख 
एचएमआईएस मैनेजर आईटी
1 लाख 
आईईसी एक्सपर्ट कोऑर्डिनेशन 
1 लाख 
प्रोजेक्ट मैनेजर आईटी
1.20 लाख
शिकायत निवारण पदाधिकारी 
1.20 लाख
प्रोजेक्ट मैनेजर कोऑर्डिनेशन
1.20 लाख 
बिजनेस एनालिस्ट आईटी 
50 हजार 
प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर 
50 हजार 

उम्मीदवार 19 तक कर सकते हैं आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 जनवरी 2026 दोपहर 12 बजे तक है.

 

सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है, जो ऑनलाइन जमा करना होगा. अगर कोई उम्मीदवार एक से ज्यादा पदों के लिए आवेदन करता है, तो हर पद के लिए अलग आवेदन और शुल्क देना होगा. 

 

शैक्षणिक योग्यता-इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन 

चयन प्रक्रिया में शैक्षणिक योग्यता के अंकों को 80 प्रतिशत और इंटरव्यू को 20 प्रतिशत महत्व दिया जाएगा. पहले योग्य उम्मीदवारों की सूची बनाई जाएगी, फिर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू में विषय की जानकारी और कंप्यूटर का ज्ञान भी देखा जाएगा. इंटरव्यू के लिए कोई यात्रा भत्ता नहीं मिलेगा. 

 

भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी और आवेदन करने के लिए उम्मीदवार recruitment.jharkhand.gov.in वेबसाइट पर जाकर विवरण देख सकते हैं. आवेदन में किसी तकनीकी समस्या के लिए अंतिम तारीख से एक दिन पहले तक ईमेल के जरिए मदद भी ली जा सकती है. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp