: सीडब्ल्यूसी को भेजे गए 139.55 करोड़ की प्राक्कलन राशि को अब तक नहीं मिली स्विकृति
डीसी ने पैसे के भुगतान पर लगवाई रोक
डीसी के पत्र के बाद से आज तक पैसे का भुगतान लंबित है. जो 2 अस्पताल में डॉक्टर पाए गए थे उसमें आरोग्यम हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर गढ़वा में डॉक्टर दीपक पाण्डेय और परमेश्वरी मेडिकल सेंटर गढ़वा में डॉक्टर कुमार निशांत ही थे. बाकी पूरे गढ़वा जिले के किसी भी प्रखण्ड के निजी अस्पताल में डॉक्टर नही पाए गए थे. वहीं जिस अस्पताल में डॉक्टर पाए गए थे उनका भी भुगतान रोक दिया गया है. वहीं दोंनो असप्ताल के निदेशक ने गढ़वा उपायुक्त को आवेदन देकर भुगतान की गुहार लगाई थी लेकिन अब तक पैसे भुगतान नही हुआ है.फिर बनी जांच कमेटी
मामले की जांच के लिए फिर जिला से कमेटी गठित की गई. दुबारा जांच कर सिफारिश रांची मुख्यालय को भेजा गया. लेकिन अब तक इस संबंध में कोई जानकारी भी नही मिल पाई है कि क्या फैसला लिया गया. बता दें कि गढ़वा जिला में दो ही अस्पताल में डायलेसिस की सुविधा उपलब्ध है. इसे भी पढ़ें-दुमका">https://lagatar.in/dumka-the-case-of-burning-the-girl-student-by-sprinkling-petrol-mp-sunil-soren-reached-the-hospital-to-inquire/">दुमका: छात्रा को पेट्रोल छिड़ककर जलाने का मामला, सांसद सुनील सोरेन हालचाल पूछने पहुंचे अस्पताल

Leave a Comment