https://www.instagram.com/p/DILG6XKvsvp/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- वह फिल्म जहां से हमारे लिए सबकुछ शुरू हुआ. फिर मिलेंगे सिनेमाघरों में 18 अप्रैल की तारीख सेव कर लीजिए.बता दें कि विकी डोनर यामी गौतम की भी पहली फिल्म है.इसी फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की थी.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
2018 में रिलीज हुई थी फिल्म
शूजित सिरकार द्वारा निर्देशित ‘विकी डोनर’ साल 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों द्वारा काफी पसंद किया गया था. यह फिल्म अवॉर्ड समारोह में भी काफी छाई रही थी. फिल्म को तीन नेशनल अवॉर्ड भी मिले थे. आयुष्मान खुराना को फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
काफी अलग थी फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी एक स्पर्म डोनर पर आधारित थी. आयुष्मान खुराना स्पर्म डोनर की भूमिका में ही नजर आए थे. फिल्म में आयुष्मान खुराना और यामी गौतम के अलावा अन्नू कपूर, डॉली अहलूवालिया और कमलेश गिल भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे.
Leave a Comment