https://www.instagram.com/p/DIImSZjzk3P/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा - जब जीवन आपको नींबू देता है तो नींबू पानी बनाइए.जब जीवन बहुत उदार हो जाता है और आपको फिर से नींबू देता है, तो आप उन्हें शांति से अपने पसंदीदा काला खट्टा पेय में निचोड़ते हैं और सभी अच्छे इरादों के साथ इसे पीते हैं. क्योंकि एक तो यह एक बेहतर पेय है और दूसरा आप जानते हैं कि आप एक बार फिर अपना बेस्ट देंगे. हैसटैग नियमित स्क्रीनिंग मैमोग्राम इसे कहने से नहीं कतराते हैसटैग स्तन कैंसर हैसटैग एक और बार हैसटैग चलो चलते हैं .विडंबना यह है या नहीं कि आज विश्वस्वास्थ्यदिवस है आइए हम अपनी क्षमता के अनुसार खुद की देखभाल करने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं .करें पूरी तरह से आभार.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
फिर कैंसर से जूझ रहीं आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप, शेयर किया पोस्ट

Lagatardesk : एक्टर आयुष्मान खुराना की वाइफ और फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो चुकी हैं. ताहिरा का ब्रेस्ट कैंसर सात साल बाद फिर उभर आया है. हाल ही में ताहिर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. बता दें ताहिरा कश्यप को साल 2018 में भी ब्रेस्ट कैंसर हो चुका हैं.
Leave a Comment