Search

रांची रेलवे स्टेशन पर “आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन” उत्सव का समापन

Vijay Kumar Ranchi : स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत संपूर्ण भारतीय रेल में 18 जुलाई से 23 जुलाई तक आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन उत्सव मनाया जा रहा है. आजादी का जश्न मनाने के लिए देश के 75 स्टेशनों को चिह्नित किया गया है. इसमें रांची रेल मंडल का रांची रेलवे स्टेशन भी शामिल था. इसी कड़ी में शनिवार को विधायक सीपी सिंह द्वारा मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप गुप्ता की उपस्थिति में "आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन" उत्सव के अंतर्गत रांची रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें - जेएसएससी">https://lagatar.in/jssc-je-exam-may-be-cancelled-one-accused-of-paper-leak-arrested/">जेएसएससी

 JE परीक्षा हो सकती है रद्द, पर्चा लीक का एक आरोपी अरेस्ट

इन्हें किया गया सम्मानित 

उत्सव के अंतिम दिन स्व विष्णु प्रसाद सिंह की पत्नी शकुंतला देवी, निवास स्थान पिस्का मोड़ रांची, स्व नंद किशोर भगत की पत्नी पुष्पा जायसवाल, निवास स्थान मोरहाबादी रांची, स्व रामेश्वर प्रसाद की पत्नी उषा देवी, निवास स्थान काली मंदिर रोड रांची, स्व मोती लाल सिंह अमेठिया की पत्नी सौरव मंजरी सिंह, निवास स्थान लोवाडीह चौक नामकुम एवं स्व अनिरुद्ध महतो की पत्नी मुलैर देवी, निवास स्थान मकचुंद टोली, लोअर चुटिया रांची को सम्मानित किया गया.

राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन

कार्यक्रम में रेल सुरक्षा बल बैंड द्वारा देशभक्ति गीतों के धुन प्रस्तुत किये गए. सांस्कृतिक विभाग द्वारा देशभक्ति गीत से लोगों को राष्ट्र प्रेम के लिए प्रेरित किया गया. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. साथ ही रेलवे बोर्ड नई दिल्ली में आयोजित उत्सव कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रांची रेलवे स्टेशन पर किया गया.

ये रहे शामिल 

स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के सम्मान समारोह के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) मनीष कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी माणिक शंकर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी निशान्त कुमार,मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें - सिंगल">https://lagatar.in/single-use-plastic-no-action-will-be-taken-on-any-item-other-than-the-banned-19-items/">सिंगल

यूज प्लास्टिक : प्रतिबंधित 19 वस्तुओं के अलावा अन्य किसी भी वस्तु पर कोई कार्रवाई नहीं होगी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp