Search

आजादनगर : एसडीओ ने शांति समिति की बैठक में दुर्गा पूजा में सरकार की गाइडलाइन मानने का दिया निर्देश

Jamshedpur : दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से शांति समिति के साथ बैठकें की जा रही हैं. शुक्रवार को  आजादनगर थाना शांति समिति के सदस्यों के साथ चेपापुल के समीप स्थित एक होटल में बैठक की गई. बैठक में एसडीएम संदीप कुमार मीणा ने दुर्गा पूजा को लेकर जारी दिशा-निर्देशों के तहत ही पूजा करने की बात कही. उन्होंने  कहा कि असामाजिक तत्वों की सूचना पुलिस या प्रशासन को दें. इससे विधि व्यवस्था बनी रहेगी. कोरोना के कारण उत्पन्न परिस्थिति को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा कुछ शर्तों के साथ दुर्गा पूजा मनाने का निर्देश दिया गया है. इसका पालन सभी पूजा समितियों को करना है. इसे भी पढ़ें : मानगो">https://lagatar.in/in-mango-four-miscreants-robbed-one-and-a-half-lakh-rupees-from-the-owner-of-aloo-gaddi-by-attaching-a-pistol/">मानगो

में चार बदमाशों ने पिस्टल सटाकर आलू गद्दी के मालिक से डेढ़ लाख रुपए लूटे
पर्व त्योहार के समय असामाजिक तत्वों की भी गतिविधियां तेज हो जाती हैं. ऐसे लोगों से बचाव के लिए सावधानी के साथ-साथ प्रशासन का सहयोग जरूरी है. कोरोना की तीसरी लहर दुर्गा पूजा के दौरान ही संभावित है. ऐसे में सावधानी ही बीमारी से बचाव का एकमात्र रास्ता है. सरकार की गाइड लाइन के तहत 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के पंडालों में जाने पर रोक है. संक्रमण न फैले इसे देखते हुए सरकार ने इसका निर्णय लिया है. बैठक में डीएसपी पटमदा, अंचल अधिकारी मानगो, आजादनगर थाना प्रभारी, संबंधित थाना क्षेत्र की विभिन्न पूजा कमेटी और शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp