3 दिन पहले एक नया मुकदमा दर्ज हुआ था
3 दिन पहले एक नया मुकदमा दर्ज होने की वजह से आजम खान जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे. फर्जी डॉक्यूमेंट के सहारे 3 स्कूलों की मान्यता कराने के मामले में आजम खान के खिलाफ 3 दिन पहले रामपुर में केस दर्ज किया गया था. इस मुकदमे के वारंट को सीतापुर जेल में शामिल भी कराया जा चुका है. वक्फ बोर्ड की जमीन गलत तरीके से अपने पक्ष में कराने के मामले में अगस्त 2019 में लखनऊ में पत्रकार अल्लामा जमीर नकवी ने दर्ज मुकदमा र्ज कराया था. बाद में यह केस रामपुर के अजीम नगर थाने में ट्रांसफर कर दिया गया था. इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/pooja-singhal-case-reaches-hc-ia-filed-demanding-cbi-probe-and-security-to-ed-office/">BREAKING: पूजा सिंघल प्रकरण पहुंचा HC, IA दायर कर CBI जांच और ED कार्यालय को सुरक्षा देने की मांग
87 मामलों में आजम खान की जमानत हो चुकी है
आजम खान के खिलाफ अब तक 88 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इनमें से 86 मुकदमे में उन्हें अलग-अलग अदालतों से पहले ही जमानत मिल चुकी थी. आज के मामले को मिलाकर 87 मामलों में आजम खान की जमानत हो चुकी है. जेल में रहते हुए यूपी के रामपुर से विधायक चुने गए आजम खान फरवरी 2020 से जेल में बंद है. पिछले दिनों आजम खान की जमानत पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में 5 महीने से आदेश लंबित होने पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की थी. जस्टिस एल नागेश्वर राव और बीआई गवई की बेंच ने सुनवाई 11 मई के लिए टालते हुए कहा था कि हम हाईकोर्ट के आदेश की प्रतीक्षा करना चाहते हैं. जरूरी हुआ तो आदेश देंगे. अब हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से एक दिन पहले आजम खान को जमानत दी है. इसे भी पढ़ें - बाबूलाल">https://lagatar.in/babulal-again-left-shigufa-an-outsider-sought-rajya-sabha-seat-to-rescue-hemant-from-the-crisis-of-corruption/">बाबूलालने फिर छोड़ा शिगूफा- हेमंत को भ्रष्टाचार के संकट से उबारने के लिए एक बाहरी व्यक्ति ने मांगी राज्यसभा सीट [wpse_comments_template]

Leave a Comment