Search

अजलान शाह कप हॉकी: बेल्जियम ने भारत को 2-3 से हराया

Malaysia: भारत ने मंगलवार को यहां बारिश से प्रभावित सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के मैच में डटकर मुकाबला किया लेकिन आखिर में वह बेल्जियम से 2-3 से हार गया.

 

भारतीय टीम ने मुकाबले की शुरुआत मजबूती से करते हुए बेल्जियम पर दबाव बनाया था. बेल्जियम को मैच शुरू होने के दस मिनट बाद पेनल्टी कॉर्नर से पहला मौका मिला, और जल्द ही उन्हें दूसरा मौका भी मिला. भारतीय टीम की मजबूत रक्षापंक्ति के सामने बेल्जियम पेनल्टी कॉर्नर को गोल में नहीं बदल सका.

 

दूसरे क्वार्टर में बेल्जियम ने बढ़त बनाई. रोमन डुवेकोट (17’) ने मैच का पहला गोल किया. भारतीय टीम ने इसके बाद गोल की लगातार कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. बेल्जियम ने हाफटाइम तक अपनी 1-0 की बढ़त बनाए रखी.

 

दूसरे हाफ की शुरुआत में अभिषेक (33’) के गोल से भारतीय टीम ने वापसी की और मैच को 1-1 से बराबरी पर ला दिया. भारतीयों ने दूसरे गोल की तलाश में बेल्जियम पर दबाव बनाया, लेकिन बेल्जियम ने निकोलस डी केर्पेल (45’) के पेनल्टी कॉर्नर पर किए गोल से वापस बढ़त बना ली.

 

चौथे क्वार्टर की शुरुआत में रोमन डुवेकोट (46’) ने गोल करके बेल्जियम की बढ़त 1-3 कर दी. भारत के लिए शिलानंद लाकड़ा (57’) ने रबीचंद्र सिंह के शानदार क्रॉस पर गोल करके बढ़त को कम किया. भारत को उम्मीद की एक किरण दिखाई. लेकिन अंत तक भारत बेल्जियम की बराबरी नहीं कर सका. भारतीय टीम को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा.

 

भारत ने टूर्नामेंट के पहले मैच में कोरिया को 1-0 से हराया था. बेल्जियम के साथ दूसरा मैच बारिश की वजह से मंगलवार को पुनर्निर्धारित किया गया था. भारत का अगला मैच 26 नवंबर को 17:30 (आईएसटी) पर मलेशिया से होगा. सुल्तान अजलान शाह कप 2025 के मैच फैनकोड पर लाइव दिखाए जा रहे हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp