Search

बी-फैक्ट्री 10 जनवरी को लगाने जा रहा पर्सनालिटी डेवलपमेंट कैंप, राहुल देंगे विद्यार्थियों को सक्सेस मंत्र

Ranchi : रांची के विद्यार्थियों के पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए जीडीपीआई कैंप 10 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. बी- फैक्ट्री के संस्थापक राहुल एमबीए इंटरव्यू, जीडीडब्ल्यूएटी के लिए सक्सेस मंत्र देते हैं. बी-फैक्ट्री अब तक 10000 से अधिक विद्यार्थियों को करियर का मंत्र दे चुके हैं. इसके लिए उन्होंने विद्यार्थियों को कुछ बातें संदेश के तौर पर दी है.

जानिए एमबीए के बारे में क्या कहा राहुल ने

एमबीए की तैयारी एमबीए की तैयारी करने वाले विद्यार्थी अब अपना कैट रिजल्ट कैट की वेबसाइट पर देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के बाद विद्यार्थी अपने परसेंटाइल के अनुसार जिस कॉलेज में आवेदन करना चाहते हैं. विद्यार्थी को कैट या जेट एग्जाम में प्राप्त अंक, उनके एकेडेमिक्स और वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर अगली प्रक्रिया के लिया बुलाया जाता है. ये प्रक्रिया सभी कॉलेज की अलग- अलग हो सकती है. कुछ कॉलेज में ग्रुप डिस्कशन तो कुछ कॉलेज में डब्लू की प्रक्रिया होती है. इंटरव्यू सभी कॉलेज में लिया जाता है. विद्यार्थी को यह पता होना चाहिए कि वह जिस कॉलेज के लिए अप्लाई कर रहे हैं, वहां की नामांकन प्रक्रिया क्या है. एमबीए एग्जाम एमबीए एग्जाम में अच्छा अंक लाने के अलावा विद्यार्थी को अपने प्रोफाइल को भी मजबूत करना चाहिए. जिस फील्ड में विद्यार्थी कि रुचि हो, उस फील्ड में सर्टिफिकेट कोर्स विद्यार्थी के प्रोफाइल को मजबूत करता है. विद्यार्थियों को अपने हॉबी के बारे में पता होना चाहिए, ताकि इंटरव्यू में उससे जुड़े सवाल का वह आसानी से उत्तर दे सकता है. विद्यार्थी को अपने पिछले पाठ्यक्रम का ज्ञान होना भी आवश्यक है. विद्यार्थी को करंट अफेयर्स पढ़ते रहना चाहिए विद्यार्थी को करंट अफेयर्स पढ़ते रहना चाहिए. महत्वपूर्ण घटनाओं से अवगत रहना चाहिए. विद्यार्थी को हाल के दिनों के राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और विज्ञान और तकनीकी मुद्दो की पूरी जानकारी होनी चाहिए. इसके लिए वह न्यूज पेपर पढ़ सकते हैं. जैसे कि इकनॉमिक टाईम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदू. महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे- आने वाला बजट, इनफ्लेशन, विद्यार्थी जिस राज्य से आते हैं, वहां की वर्तमान स्थिति, महत्वपूर्ण व्यक्ति और वे किस पोस्ट पर हैं की जानकारी होनी चाहिए, तभी वे इंटरव्यू में कंफिडेंटली जा पाएंगे. कॉलेज को जानना जरूरी विद्यार्थी को किसी कॉलेज की अगली नामांकन प्रक्रिया में जाने से पहले उस कॉलेज के बारे में अच्छे से जानना चाहिए, जैसे कि कैंपस, प्लेसमेंट, क्लब्स, अकादमिक प्रोग्राम्स आदि. ऐसा करने से दिखता है कि विद्यार्थी MBA के लिए इच्छुक है.. विद्यार्थी को अपना रिज्यूम अवश्य बनाना चाहिए विद्यार्थी को अपना रिज्यूम अवशय बनाना चाहिए. अपने रिज्यूम के आधार पर अपना खुद का मूल्यांकन कर सकते हैं और अपने प्रोफाइल पर काम कर उसे और मजबूत बना सकते हैं. साथ में विद्यार्थी को एक फाइल बनानी चाहिए, जिसमें वह अपने मार्कशीट, सर्टिफिकेट, वर्क एक्सपीरियंस लेटर, एक्सट्रा कुरिकुलर एक्टिविटीज एक जगह रख सकते हैं. इंटरव्यू से पहले विद्यार्थी को अपने कम्युनिकेशन स्किल पर काम करना चाहिए इंटरव्यू से पहले बच्चों को अपने कम्युनिकेशन स्किल पर काम करना चाहिए. क्योंकि यह बहुत ही जरूरी है कि विद्यार्थी का कम्युनिकेटिव स्किल अच्छी हो. इसके लिए विद्यार्थी इंटरव्यू दे सकते हैं या फिर अपने दोस्तों के साथ इंग्लिश में बात कर सकते हैं या फिर दर्पण के सामने वह इंग्लिश बोलने की प्रैक्टिस कर सकते हैं, जिससे उनका इंग्लिश कम्युनिकेशन अच्छा होगा और साथ में इंग्लिश में बोलने का डर भी खत्म होगा. इंटरव्यू में विद्यार्थी को फॉर्मल ड्रेस में जाना चाहिए. नियमित रूप से पढ़ें समाचार पत्र जीडी विषयों की तैयारी के लिए नियमित रूप से समाचार पत्र पढ़ना चाहिए, ताकि विद्यार्थी को करंट अफेयर्स के ज्ञान की कमी न हो. आपको हाल के दिनों के राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और विज्ञान और तकनीकी मुद्दों पर पूरी जानकारी होनी चाहिए. समूह चर्चा में सही बिंदु पर प्रवेश करें यानी जब अन्य लोग थोड़ा विराम ले रहे हों या अपनी बात पूरी कर चुके हों, जिसका आप प्रतिवाद कर सकते हैं या विस्तार से बता सकते हैं. जोर से और मुखर रहें, लेकिन अपनी बातों को समझाने में विनम्र रहें. इसे भी पढ़ें – 19">https://lagatar.in/joint-committee-formed-to-amend-unnecessary-acts-of-19-ministries-mp-sanjay-seth-got-place/">19

मंत्रालयों के गैर जरूरी अधिनियमों में संशोधन के लिए बनी संयुक्त समिति, सांसद संजय सेठ को म‍िली जगह
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp