Search

बी प्राक ने कैंसिल किया रणवीर इलाहबादिया का पॉडकास्ट, कहा ये हमारा इंडियन कल्चर नहीं

Lagatardesk : यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की अनुचित टिप्पणी के बाद सिंगर बी प्राक ने बीयरबाइसेप्स पॉडकास्ट से अपना नाम वापस ले लिया है. समय रैना के `इंडियाज गॉट लेटेंट` के दौरान रणवीर अल्लाहबादिया ने पेरेंट पर अभद्र टिप्पणी की जिसके बाद बी प्राक ने रणवीर के पॉडकास्ट का हिस्सा न बनने का फैसला किया.
https://www.instagram.com/reel/DF5F4ohy3X8/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DF5F4ohy3X8/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by B PRAAK (@bpraak)

"> हाल ही में सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा मेरा सभी स्टैंडअप कॉमेडियन से विनम्र अनुरोध है कि प्लीज हमारी भारतीय संस्कृति और सम्मान को बचाएं

बी प्राक ने रणवीर के पॉडकास्ट के बारे कहा

शेयर किये वीडियो में सिंगर ने कहा `राधे-राधे दोस्तों. कैसे हो आप सब .मैं एक पॉडकास्ट में जाने वाला था .अभी जो बियर बाइसेप्स का था, पर हमने कैंसिल कर दिया. क्यों क्योंकि आपको पता है कि कैसी पेथेंटीक थिंकिंग है. और कैसे शब्द के यूज किए गए हैं समय रैना के शो पर जो हो रहा है .ये हमारा इंडियन कल्चर नहीं हैं. ये बिल्कुल भी हमारा इंडियन कल्चर नहीं है.   उन्होंने आगे कहा आप अपने पेरेंट्स की कौन सी स्टोरी बता रहे हो. आप उनकी कौन सी बातें कर रहे हो. किस तारीके से बातें कर रहे हो .ये कॉमेडी है. यह बिल्कुल भी कॉमेडी नहीं है. ये स्टैंड-अप कॉमेडी है ही नहीं है. लोगों को गालियां देना, लोगों को गालियां सिखाना, ये कौन सी पीढ़ी है.मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये पीढ़ी कौन सी है.  

रणवीर अल्लाहबादिया का मामला

बता दें, रणवीर हाल ही में इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड में आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मुखीजा, जिन्हें द रिबेल किड के नाम से जाना जाता है, के साथ जज के रूप में नजर आए थे. एपिसोड के दौरान, उन्होंने एक कंटेस्टेंट से ऐसा सवाल पूछा जिसे कई सोशल मीडिया यूजर्स और बड़ी हस्तियों ने अनुचित कहा. उन्होंने पेरेंट्स पर अभद्र टिप्पणी की. इस बयान के बाद उनके और एपिसोड के अन्य जजों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.  
Follow us on WhatsApp