Ranchi : खेल गांव ओपी क्षेत्र के डुमरदगा लोयला स्कूल के पास बीटेक की छात्रा निरु कुमारी (22) ने अपने कमरे में आग लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि युवती मानसिक रूप से बीमार थी. उसका इलाज चल रहा था. मृतका के पिता अवधेश प्रसाद ने पुलिस को डॉक्टर का पर्ची भी दिखाया.
पिता के अनुसार बुधवार की रात निरु अपने कमरे में बंद हो गई और आग लगा ली. परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला. पिता ने बताया कि अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. पिता ने बताया कि 15 दिन पहले बीटेक का एग्जाम भी दी थी .
मामला संदेहास्पद : एफएसएल टीम ने की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. मामला संदेहास्पद लगने पर एफएसएल टीम को बुलाया गया. पुलिस और एफएसएल टीम मामले की जांच पड़ताल की. थाना प्रभारी मुक्ति शरण सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है.