https://www.instagram.com/p/DGgSq_kyhpu/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> तस्वीरें शेयर करते ही फैंस कमेंट सेक्शन में उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं. साथ ही देव ने हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ लगनियौ और एक स्पेशल मूमेट जहां दुल्हन का भाई और परिवार दूल्हे का स्वागत करते हैं, की झलक भी शेयर की गई.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
'बालवीर' फेम देव जोशी ने लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड आरती से की शादी, लिखा- मैं तुझसे और तू मुझसे

Lagatardesk : बालवीर फेम देव जोशी ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड आरती के साथ शादी कर लिया है.हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी .साथ ही इसके कैप्शन में लिखा-`अहं त्वदस्मि मदसि त्वम् में तुझसे और तू मुझसे तारीख जो हमेशा याद रखी जाएगी`. तो वहीं आरती ने अपने वेडिग डे के लिए रेड कलर के लहंगे को चुना .वहीं देव ने आइवरी बेज कलर के शेरवानी को चुना .जिसमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे है .शादी में केवल परिवार के और करीबी लोग ही शामिल हुए
Leave a Comment