Patna : बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों बिहार के गोपालगंज में कथा करने पहुंचे हैं. यहां पांच दिवसीय कथा गुरुवार शाम को शुरू हो गयी है. यहां उनके एक बयान पर राजद ने हल्ला बोल दिया है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि हम किसी पार्टी के प्रचारक नहीं हैं, बल्कि हम हिंदुत्व के प्रचारक हैं. हिंदू राष्ट्र की पहली आवाज यहीं से उठेगी. जब तक हमारे प्राण रहेंगे, हम हिंदुओं के लिए जीयेंगे और हिंदुओं के लिए मरेंगे. हम इस देश के हिंदुओं को जगाने के हैं. हम भारत को बंटने नहीं देंगे. हम हिंदुओं को घटने नहीं देंगे. उन्होंने हिंदू राष्ट्र का अलख जगाने की बात कही.
धीरेंद्र शास्त्री राम रहीम और आसाराम वाली कैटेगरी वाले बाबा : राजद
बागेश्वर धाम के प्रमुख की बात पर राजद विधायक चंद्रशेखर भड़क गये और उन पर संविधान विरोधी बयान देने का आरोप लगाया. चंद्रशेखर ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री को जेल में डाल देना चाहिए. आरोप लगाया कि धीरेंद्र शास्त्री संविधान विरोधी बात बोल रहे हैं. पूछा कि क्या हिंदू राष्ट्र बनाने की इजाजत हमारा संविधान देता है? धीरेंद्र शास्त्री को राम रहीम और आसाराम वाली कैटेगरी वाले बाबा करार देते हुए कहा, इनकी जांच की जायेगी तो सब सामने आ जायेगा.
मुझे बिहार आने से रोकेंगे तो मैं यहीं मकान बना लूंगा
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि किसी भी देश से यदि मुसलमानों को निकाला जायेगा तो इस दुनिया में 65 मुसलमान देश हैं, जो उनका स्वागत कर लेंगे, लेकिन फिजी, सूरीनाम, पाकिस्तान, भारत, नेपाल और मॉरीशस से अगर हिंदुओं को निकाल दिया जायेगा तो फिर हिंदू कहां शरण लेगा. साथ ही धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, हमको बिहार आने से जितना रोका जाएगा, हम उतना आकर और कथा करेंगे. मुझे यहां आने से रोकेंगे तो मैं यहीं मकान बना कर रह लूंगा. हमें रोकोगे और हम मर जायेंगे, फिर बिहार में ही जन्म ले लेंगे.
बागेश्वर बाबा ने कहा, बिहार सनातन संस्कृति की धरती
गोपालंगज के रामनगर स्थित श्रीराम जानकी मठ में पांच दिवसीय कथा का शुभारंभ करते हुए बागेश्वर बाबा ने कहा कि बिहार सनातन संस्कृति की धरती है. हिंदू राष्ट्र की पहली आवाज यहीं से उठेगी. मुगल शासक औरंगजेब पर छिड़ी बहस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत में शिवाजी और महाराणा प्रताप के किस्से गूंजते हैं. ऐसे में औरंगजेब को महान बताना दुर्भाग्यपूर्ण है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें