Search

मानगो में बाबा बैजनाथ सेवा संघ ने निःशुल्क प्रसाद और सूप का घर-घर किया वितरण

Jamshedpur : बाबा बैजनाथ सेवा संघ की ओर से आयोजित निःशुल्क प्रसाद वितरण का कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद विद्युत वरण महतो ने और समापन पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. बाबा बैजनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि मंगलवार को संघ द्वारा लगभग 5000 छठ व्रतधारियों के बीच निःशुल्क प्रसाद और पूजन सामग्री का वितरण किया गया. मिनी ट्रक को रथ का रूप देकर प्रसाद घर-घर पहुंचाने का कार्य बाबा बैजनाथ सेवा संघ ने किया. दाईगुट्टू पुराना शिव मंदिर में सांसद विद्युत वरण महतो ने सैकड़ों छठ व्रतधारियों को बाबा बैजनाथ सेवा संघ का प्रसाद का झोला दिया. साथ ही छठ कर रही महिलाओं को चरण स्पर्श करते हुए आशीर्वाद मांगा. इसे भी पढ़ें : पूर्वी">https://lagatar.in/diwali-faded-for-1-28-lakh-pensioners-of-east-singhbhum-money-was-not-received-even-in-chhath/">पूर्वी

सिंहभूम के 1.28 लाख पेंशनरों की फीकी रही दिवाली, छठ में भी नहीं मिला पैसा
कार्यक्रम का समापन पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चटाई कॉलोनी में सैकड़ों छठ व्रतधारियों के बीच निःशुल्क प्रसाद का वितरण कर आशीर्वाद लिया. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बाबा बैजनाथ सेवा संघ की ओर से किए गए कार्य की सराहना करते हुए कहा कि बाबा बैजनाथ सेवा संघ की ओर से वैसे छठ व्रतधारियों के बीच प्रसाद का वितरण किया जा रहा है जो किसी ना किसी रूप में छठ करने में दिक्कत महसूस कर रहे थे. संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बताया कि कपड़े के झोले में केला, संतरा, सेव, गागल ,नारियल, पूजन सामग्री, सूप दिया गया है. निशुल्क प्रसाद का वितरण दाईगुट्टू, उलीडीह, टैंक रोड, चटाई कॉलोनी, संकोसाई रोड नंबर 1, श्याम नगर, रामनगर, समता नगर ,परमानंद नगर, खनका, कालिका नगर, जवाहर नगर रोड नंबर 4, गुरुद्वारा रोड, डिमना बस्ती, रिपीट कॉलोनी आदि क्षेत्रों में किया गया. मौके पर चितरंजन वर्मा, धर्मेंद्र प्रसाद, प्रोफेसर यूपी सिंह, अशोक सिंह चौहान, डॉक्टर अनिल कुमार सिंह, गंगा सिंह गौतम, अमरिंदर पासवान, राकेश लोधी आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp