Deoghar : देवघर में बाबा गणिनाथ गोबिंद जी का 45वां जयंती समारोह काफी धूमधाम से मनाया गया. शहर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में मध्यदेशीय वैश्य समाज के सैकड़ों भक्त उपस्थित थे. मध्यदेशीय वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश साह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष बाबा गणिनाथ गोबिंद जी का जन्म उत्सव काफी धूमधाम से मनाया जाता है.
आज के कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा गणिनाथ की पूजा-अर्चना से हुई. यजमान के रूप में ध्रुव प्रसाद साह व विजय गुप्ता ने सपत्निक पूजा की. हवन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. लोगों के लिए भोजन की भी वयवस्था की गई थी. सुरेश साह ने बाबा की महिमा बताते हुए कहा कि बाबा का अवतरण गोबिंद जी के रूप में हुआ था. समारोह में महासभा के ध्रुव प्रसाद साह, जिला अध्यक्ष नरेश शाह, विजय गुप्ता, चन्दन कुमार, अमित गुप्ता, सौरभ कुमार, शंकर साह, काशीनाथ साह, प्रेम गुप्ता, अजीत शिव शंकर गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता, राधेश्याम साह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment