Search

बेरमो में बाबा गुरु घासीदास की जयंती मनी

Bermo: फुसरो नगर परिषद् के शारदा कॉलोनी स्थित मंदिर प्रांगण में बाबा गुरु घासीदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर बाबा की विधिवत पूजा-अर्चना की गई. पूजा करने वालों में भारती, इंदर बाबा, नीलू राम समेत अन्य शामिल थे. भजन गायक जयप्रकाश चौहान ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किए. बाबा के अनुयायी भोला भारती और प्रह्लाद राम निखिल ने बताया कि बाबा गुरु घासीदास का जन्म छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में गिरौद नामक ग्राम में हुआ था. उनके पिता का नाम मंहगू दास तथा माता का नाम अमरौतिन और धर्मपत्नी का नाम सफुरा था. उनका जन्म वैसे समय में हुआ जब समाज में छुआछूत और उंचनीच का बोलबाला था. बाबा ने समाज में एकता, भाईचारे तथा समरसता का संदेश दिया.

बाबा ने समाज में एकता, भाईचारे तथा समरसता का संदेश दिया

वे लोगों को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा देते थे. सत्य की आराधान उनके जीवन का ध्येय था. उन्होंने तप बल से प्राप्त ज्ञान और शक्ति का उपयोग समाज में जागृति लाने के लिए किया. उनके प्रभाव के चलते लाखों लोग बाबा के अनुयायी बने. छत्तीसगढ़ में उन्होंने सतनाम पंथ की स्थापना की थी. इस संप्रदाय के अनुयायी उन्हें अवतारी पुरुष मानकर पूजा करते हैं. जयंती मनाने वालों में श्याम नारायण सतनामी, केशव साहू, मोहनलाल रात्रि, उचित राम, इंद्र प्रसाद सोनी, रामलाल अजगरे, ताराचंद हर्ष, तुलसीराम, चांद लाल निराला, परेस राम, कृष्णा कुर्रे, साकिन बाई, प्रेम भारती, कमला देवी समेत अन्य अनुयायी शामिल थे.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp