बेरमो में बाबा गुरु घासीदास की जयंती मनी

Bermo: फुसरो नगर परिषद् के शारदा कॉलोनी स्थित मंदिर प्रांगण में बाबा गुरु घासीदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर बाबा की विधिवत पूजा-अर्चना की गई. पूजा करने वालों में भारती, इंदर बाबा, नीलू राम समेत अन्य शामिल थे. भजन गायक जयप्रकाश चौहान ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किए. बाबा के अनुयायी भोला भारती और प्रह्लाद राम निखिल ने बताया कि बाबा गुरु घासीदास का जन्म छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में गिरौद नामक ग्राम में हुआ था. उनके पिता का नाम मंहगू दास तथा माता का नाम अमरौतिन और धर्मपत्नी का नाम सफुरा था. उनका जन्म वैसे समय में हुआ जब समाज में छुआछूत और उंचनीच का बोलबाला था. बाबा ने समाज में एकता, भाईचारे तथा समरसता का संदेश दिया.
Leave a Comment