Maithon: मैथन ओपी क्षेत्र के मेढ़ा ग्राम के पास स्थित सरिया बनाने वाली बाबा हाईटेक कंपनी पर स्थानीय ग्रामीणों ने गंभीर प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने इस संदर्भ में झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सामूहिक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि मेढ़ा ग्राम स्थित बाबा हाईटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण से स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण के साथ-साथ उनके दैनिक जीवन को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है.ग्रामीणों ने पत्र में अनुरोध किया है कि इस कंपनी की जांच की जाए और उचित कार्रवाई की जाए. पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि कंपनी द्वारा बिना समुचित उपाय किए कच्चा धुआं छोड़ा जाता है, जिससे क्षेत्र के लोगों को गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. कई लोगों में खांसी की शिकायत भी मिली है. पत्र की एक प्रति मैथन ओपी प्रभारी और अन्य विभागीय अधिकारियों को भी भेजी गई है, जिसमें कंपनी की गहन जांच और प्रदूषण पर नियंत्रण लगाने का अनुरोध किया गया है.
मेढ़ा ग्राम के समाजसेवी उपेंद्र राय ने कहा कि संध्या होते ही कंपनी से काला धुआं निकलने लगता है, जिससे आसपास के क्षेत्र में रह रहे लोगों के लिए सांस लेना कठिन हो जाता है. उन्होंने इस पर तुरंत कार्रवाई की मांग की, ताकि लोगों को प्रदूषण से राहत मिल सके.
वहीं, इस मामले पर मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने कहा कि बाबा हाईटेक के खिलाफ मिली शिकायत पत्र को प्रदूषण नियंत्रण विभाग को भेज दिया गया है, जो इस मामले की जांच करेगा.