Ranchi : देवघर स्थित बाबा मंदिर विवाद में सांसद निशिकांत दुबे पर एफआईआर दर्ज हुई थी. एफआईआर के बाद भाजपा सांसद(गोड्डा) निशिकांत दुबे गिरफ्तारी देने आज शनिवार को मंदिर थाना पहुंचे. हालांकि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया.
#WATCH | Deoghar, Jharkhand | BJP MP Nishikant Dubey says, "... I am not a fugitive... This is the 51st case against me and my wife. An FIR has also been filed against my elder son in this case, against my brother, father, and mother. I am saddened by this case. As many times as… https://t.co/3klK51SWha pic.twitter.com/xJF803dtGG
— ANI (@ANI) August 9, 2025
खबरों के अनुसार गिरफ्तारी देने पहुंचे निशिकांत दुबे से पुलिस ने कहा कि बाबा मंदिर प्रकरण केस में सीधी गिरफ्तारी नहीं हो सकती. नियमानुसार 3 बार नोटिस दिये जाने के बाद ही कोई कार्रवाई किये जाने का प्रावधान है. बताया गया कि शनिवार होने के कारण आज कोर्ट बंद है. कोर्ट में अभी तक एफआईआर की कॉपी नहीं पहुंची है. जानकारी के अनुसार आधे घंटे तक थाने में रहने के बाद सांसद निशिकांत दुबे वहां से लौट गये.
निशिकांत दुबे ने कहा कि मैं भगोड़ा नहीं हूं. उन्होंने कहा कि यह उनके और उनकी मेरी पत्नी के खिलाफ 51वां मामला है, इस मामले में मेरे बड़े बेटे के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गयी है. भाई, पिता और मां के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गयी है. मैं इस मामले से दुखी हूं.
निशिकांत दुबे ने कहा कि जितनी बार प्रशासन मेरे खिलाफ केस दर्ज करेगा, मैं उतनी बार सरेंडर करूंगा. अगर कानून में कोई प्रावधान है, तो पुलिस मुझे गिरफ्तार करे. वे कह रहे हैं कि मैंने धार्मिक भावनाएं भड़काई हैं. इरफान अंसारी यहां पूजा करते हैं, तब तो सब ठीक है. ईसाई एसपी अगर वह यहां पूजा करते हैं तो भी सब ठीक है. लेकिन अगर कोई हिंदू कांवड़ यात्रा लाता है, तो उससे धार्मिक भावनाएं भड़कती हैं?
मामला यह है कि मंदिर के पुजारी कार्तिक ठाकुर ने निशिकांत दुबे के खिलाफ मंदिर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होने कहा कि 2 अगस्त को निशिकांत दुबे और सांसद मनोज तिवारी नियमों को दरकिनार कर एक्जिट द्वार से मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर रहे थे. पुजारी का आरोप है कि मंदिर के निकास द्वार से जबरन प्रवेश करने के कारण सुरक्षा व्यवस्था बाधित हुई. पूजा-अर्चना में भी बाधा पहुंची.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment