Ramgarh: अंबेडकर समिति रजरप्पा द्वारा सोमवार देर शाम को अंबेडकर पार्क में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 134वी जयंती मनाई गई. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में रजरप्पा जीएम कल्याणजी प्रसाद व विशिष्ट अतिथि रजरप्पा पीओ रणधीर कुमार सिंह, वाशरी पीओ उमेश कुमार, एसओपी मनोज कुमार मौजूद थे.
मौके पर उन्होंने कहा कि बाबासाहेब संविधान निर्माता ही नहीं बल्कि समाज के लिए युगपुरुष थे. वे शुरू से ही समाज के दबे कुचले लोगों को आगे लाने के लिए संघर्ष करते रहे थे. साथ ही उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं असमानता को दूर करने का भी सफल प्रयास किया.
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. तत्पश्चात यहां विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया. जिसमें विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया.
इस दौरान सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. इससे पूर्व अतिथियों के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत बुके देकर किया गया. कार्यक्रम का संचालन महेंद्र मिस्त्री ने किया.
मौके पर पर्सनल मैनेजर सिद्धार्थ झा, यूनियन प्रतिनिधि रविन्द्र वर्मा, हाजी अख्तर आजाद, चंदेश्वर सिंह, राजेन्द्रनाथ चौधरी, धनेश्वर राम, रसिक तांती, किशोरी प्रसाद, विशाल कुमार, प्रदीप पटवा, अरुंजय कुमार रवि, रामू राम, जमुना राम, राजेंद्र राम, जीत राम, चरितर राम, किशुन रजक, बिकास टोप्पों, शिव राम, उपेंद्र रविदास, किरण कच्छप सहित कई मौजद थे.
इसे भी पढ़ें – नेशनल हेराल्ड केस : ED ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की, राहुल गांधी, सोनिया गांधी के नाम शामिल