Dhanbad: भाजपा ने बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पूरे प्रदेश में मनाई. प्रदेश मुख्यालय सहित सभी जिलों में बूथ स्तर पर बाबा साहब के चित्रों एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने धनबाद स्थित अंबेडकर चौक में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया.
बाबूलाल ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर इस देश के संविधान निर्माता ही नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माता थे. कहा कि संविधान के माध्यम से बाबा साहब ने देश के गरीब व वंचित समाज को ताकत दी. साथ ही संविधान में राष्ट्रीय एकात्मता को मजबूत करने पर भी जोर दिया.
कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति समाज के सर्वांगीण विकास व उनके सामाजिक आर्थिक उन्नयन के लिए आरक्षण का प्रावधान किया. वहीं राष्ट्रीय एकात्मकता को कमजोर करने वाले धारा 370 और धर्म आधारित आरक्षण का प्रबल विरोध किया.
बाबूलाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और आज की इंडी गठबंधन बाबा साहब के विचारों पर कुठाराघात कर रही है. कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब के विचारों की अवमानना करते हुए कश्मीर केलिए धारा 370 का प्रावधान अस्थाई व्यवस्था के बहाने करा दिया. आज कांग्रेस की सरकार धर्म आधारित आरक्षण लागू करने पर जोर दे रही.
कहा कि कांग्रेस पिछड़े वर्ग का आरक्षण काटकर मुस्लिम समाज को दे रही है. कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब का लगातार अपमान किया. वे वर्षों तक भारत रत्न से वंचित रहे. दिल्ली में उनकी समाधि के लिए कांग्रेस सरकार ने एक गज जमीन भी उपलब्ध नहीं कराई थी.
बाबूलाल ने कहा कि भाजपा ने बाबा साहब को हमेशा सम्मान दिया. भारत रत्न का सम्मान भाजपा समर्थित वीपी सिंह सरकार ने दिया. कहा कि आज मोदी सरकार बाबा साहब से जुड़े पांच स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित कर रही है.
कहा कि बाबा साहब की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा मोदी सरकार ने की. अंत्योदय का विचार ही बाबा साहब के विचार रहे जिसपर मोदी सरकार लगातार आगे बढ़ रही है.
इसे भी पढ़ें – पीएम ने कहा, कांग्रेस ने 2013 में वक्फ कानून को संविधान से ऊपर माना…मुसलमानों का भला किया होता तो पंचर नहीं बनाते…