Ranchi : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यालय में बाबा भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर संविधान को बचाने का संकल्प लिया गया. नेताओं ने कहा कि बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी संकल्पित है.
वर्तमान में देश की महाग्रंथ संविधान, जिसे बाबा भीमराव अंबेडकर ने देश को दिया था, नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित नहीं है. संविधान में लगातार संशोधन कर शोषित, पीड़ित, दलित, वंचित और अल्पसंख्यकों के अधिकारों को छीना जा रहा है.
संविधान को बचाने के लिए संघर्ष : नेताओं ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी संविधान को बचाने के लिए लगातार संघर्षरत है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ने संविधान को कमजोर करने का प्रयास किया है, जबकि लाल झंडा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी हमेशा संविधान के पक्षधर रहे हैं और इसके लिए संघर्ष करते रहेंगे.
रौशन लिंडा ने थामा पार्टी का दामन: इस अवसर पर छात्र नेता रोशन लिंडा ने अपने साथियों के साथ पार्टी का दामन थामा. जिला सचिव अजय सिंह ने उन्हें लाल पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल कराया. संकल्प सभा में फरजाना फारूकी, राजेंद्र रविदास, मनोज ठाकुर, किरण कुमारी, कृष्ण कुमार वर्मा, महेंद्र रोशन, इम्तियाज अहमद, राम सिंह, जावेद अंसारी, इशहाक अंसारी, अमीरउल्ला, राजेश कुमार, रविदास सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.