Mumbai : बाबा सिद्दिकी का बेटा जीशान सिद्दिकी अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल हो गया है. इतना ही नहीं पार्टी की सात उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में जीशान सिद्दिकी का भी नाम है. उन्हें बांद्रा ईस्ट सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. जीशान सिद्दीकी वर्तमान में बांद्रा पूर्व सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. लेकिन इस बार वे एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं महा विकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना (उद्धव ठाकरे) ने बांद्रा पूर्व से वरुण देसाई को टिकट दिया है.
दूसरी लिस्ट में नवाब मलिक की जगह उनकी बेटी सना मलिक को बनाया उम्मीदवार
एनसीपी की दूसरी लिस्ट में जीशान के अलावा छह उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. अजीत पवार गुट ने अपनी दूसरी लिस्ट में दागी नेता नवाब मलिक की जगह उनकी बेटी सना मलिक को चुनावी मैदान में उतारा है. पार्टी ने उन्हें अणुशक्ति नगर से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं एनसीपी (अजीत पवार गुट) ने तासगांव-कवठे महाकाल से संजय काका रामचंद्र पाटिल, इस्लामपुर से निशिकांत पाटिल, वडगाव शेरी से सुनील टिंगरे, शिरुर हवेली से ज्ञानेश्वर (माउली) कटके और नांदेड़ के लोहा कंधार से प्रताप पाटिल चिखलिकर को टिकट दिया गया है. नांदेड़ का लोहा सीट एनसीपी के कोटे में चला गया. इसलिए बीजेपी नेता प्रताप प्रताप पाटिल चिखलिकर एनसीपी में शामिल हो गये और अजीत पवार ने उन्हें यहां से उम्मीदवार बना दिया.
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव
एनसीपी ने दो दिन पहले बुधवार को पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में 38 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गयी थी. इस लिस्ट में उपमुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख अजीत पवार का नाम भी शामिल है. अजीत पवार पुणे जिले की बारामती सीट से चुनाव लड़ेंगे. पहली लिस्ट में मंत्रियों समेत उन 26 विधायकों को भी उम्मीदवार बनाया गया है, जो सत्तारूढ़ खेमे में शामिल होने के समय अजीत के साथ बने हुए थे. एनसीपी ने अमरावती से मौजूदा विधायक सुलभा खोडके और इगतपुरी से हीरामन खोसकर को चुनावी मैदान में उतारा है. पार्टी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिवंगत माणिकराव गावित के बेटे भरत गावित को नवापुर विधानसभा से टिकट दिया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को चुनाव होने वाला है. वहीं वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.