Search

जमशेदपुर में बाबा वडभाग सिंह का प्रकाश पर्व मना, कई क्षेत्रों में विशेष आयोजन, बांटा गया लंगर

Jamshedpur : जमशेदपुर में विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को बाबा वडभाग सिंह का प्रकाश पर्व मनाया गया. इस दौरान उनके अनुयायियों ने उन्हें याद किया. सीतारामडेरा में बाबा शाह जी के यहां पाठ हुआ और अरदास के उपरांत लंगर की व्यवस्था थी. यहां झारखंड सिख विकास मंच के अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू व कई गणमान्य लोग शामिल हुए. इसे भी पढ़ें :">https://lagatar.in/tata-steel-foundation-wins-brics-solutions-for-sdg-award-for-mansi/">

 टाटा स्टील फाउंडेशन ने ’मानसी’ के लिए जीता ब्रिक्स सॉल्यूशंस फॉर एसडीजी अवार्ड
इसी तरह बिरसानगर में आयोजित प्रकाश पर्व में झारखंड गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह खुशीपुर, हरविंदर सिंह मंटू और अन्य लोग शामिल हुए. सिदगोड़ा में बीबी निर्मलजीत कौर की चौकी में टिनप्लेट में स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं ने सत्संग किया. इसके बाद लंगर का आयोजन हुआ. यहां सरदार अमरजीत सिंह, सरदार कुलविंदर सिंह, बी आनंद राव और अन्य लोगों ने मत्था टेका. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp