Search

पलामू: समाजसेवी बबन सिंह ने 21 बसों को दिखाई हरी झंडी, भेजा महाकुंभ

Medininagar: समाजसेवी बबन कुमार सिंह ने पांकी विधानसभा क्षेत्र से श्रद्धालुओं से भरी 21 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. किसी भी श्रद्धालु को परेशानी न हो इसलिए सिंह ने अलग-अलग टोली बनाकर सभी प्रखंडों में यात्री बसों की व्यवस्था की. लेस्लीगंज से 5 बसें श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हुई. पांकी से 11 गाड़ियों और मनातू तरहसी से भी 5 बसों की व्यवस्था की गयी है. इसी तरह बबन सिंह ने महाकुंभ मेला दर्शन के लिये श्रद्धालुओं के एक जत्थे को अपने खर्चे पर प्रयागराज रवाना किया. सिंह अपने गृह जिला लातेहार सहित पूरे चतरा लोकसभा क्षेत्र के श्रद्धालुओं को 52 बसों में भरकर तीर्थ स्थल दर्शन के लिए भेज रहे हैं. यह जत्था महादेव की नगरी काशी, मां विंध्यवासिनी देवी के विंध्याचल, श्रीराम की नगरी अयोध्या होते हुए महाकुंभ नगरी प्रयागराज जायेगी. इस अवसर पर सिंह ने कहा कि कुम्भ का धार्मिक महत्व है. आर्थिक अभाव के कारण लोग इस महाकुम्भ में शामिल होने से वंचित नहीं रहें. इसी सोच के तहत ये व्यवस्था की है. इस यात्रा में शामिल लोगों को दूसरे राज्यों की परंपरा, खेती-कृषि, पशुपालन, शिक्षा व्यवसाय आदि देखने समझने का मौका मिलेगा. इसे भी पढ़ें – राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-attacked-bjp-rss-said-all-the-wealth-of-india-is-being-handed-over-to-adani-ambani/">राहुल

गांधी हुए भाजपा- RSS पर हमलावर, कहा, अडानी-अंबानी को हिंदुस्तान का सारा धन सौंपा जा रहा है…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp