राजामौली की फिल्म RRR ने बॉक्स ऑफिस पर की रिकॉर्ड कमाई, ओपनिंग डे पर हाईएस्ट ओपनर्स की लिस्ट में शामिल
टीपीसी के नाम पर वसूली थी लेवी
बबलू मुंडा ने कोल परियोजना से जुड़ कर कारोबारियों से टीपीसी के नाम पर 200 करोड़ की लेवी वसूली थी. उसने संगठन को एक भी रुपया नहीं दिया था. जिसके बाद भीखन ने बबलू मुंडा की हत्या की साजिश रची थी.क्या है मामला
29 सितंबर 2021 को कांके ब्लॉक चौक स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बबलू मुंडा फॉर्चूनर कार से अपने परिवार के साथ घर लौट रहे थे. उसी वक्त अपराधियों ने हमला किया, लेकिन जिस एके 56 से फायरिंग करनी थी, ऐन वक्त पर उसका मैगजीन फंस गया. इसके बाद अपराधियों ने पिस्टल से गोली चलानी शुरू कर दी. हालांकि, तब तक फॉर्चूनर गाड़ी आगे बढ़ गई थी. गोलीबारी में बबलू मुंडा का निजी बॉडीगार्ड अजय सोनार घायल हो गया था. इसे भी पढ़ें – साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-order-to-register-fir-against-four-policemen-including-former-station-in-charge-in-case-of-death-in-police-custody/">साहिबगंज: पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में पूर्व थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने का आदेश [wpse_comments_template]

Leave a Comment