Search

200 करोड़ रख लिया था बबलू मुंडा, इसलिए उस पर चली थी गोली

Ranchi : टंडवा के उप प्रमुख बबलू मुंडा ने 200 करोड़ रुपये रख लिया था, इसलिए उसके ऊपर गोली चली थी. टीपीसी के जोनल कमांडर भीखन गंझू के कहने पर 29 सितंबर 2021 को कांके ब्लॉक चौक के पास बबलू मुंडा पर गोलीबारी हुई थी. भीखन गंझू ने इसके लिए लातेहार जिला के मुरपा के रहने वाला इरफान को 25 लाख रुपये की सुपारी दी थी. इरफान ने इसके लिए स्थानीय अपराधियों का साथ लिया था. घटना को अंजाम देने के लिए भीखन ने एके- 56 हथियार भी मुहैया करायी थी. इसे भी पढ़ें – एसएस">https://lagatar.in/ss-rajamoulis-film-rrr-earned-a-record-at-the-box-office-included-in-the-list-of-highest-openers-on-opening-day/">एसएस

राजामौली की फिल्म RRR ने बॉक्स ऑफिस पर की रिकॉर्ड कमाई, ओपनिंग डे पर हाईएस्ट ओपनर्स की लिस्ट में शामिल

टीपीसी के नाम पर वसूली थी लेवी

बबलू मुंडा ने कोल परियोजना से जुड़ कर कारोबारियों से टीपीसी के नाम पर 200 करोड़ की लेवी वसूली थी. उसने संगठन को एक भी रुपया नहीं दिया था. जिसके बाद भीखन ने बबलू मुंडा की हत्या की साजिश रची थी.

क्या है मामला

29 सितंबर 2021 को कांके ब्लॉक चौक स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बबलू मुंडा फॉर्चूनर कार से अपने परिवार के साथ घर लौट रहे थे. उसी वक्त अपराधियों ने हमला किया, लेकिन जिस एके 56 से फायरिंग करनी थी, ऐन वक्त पर उसका मैगजीन फंस गया. इसके बाद अपराधियों ने पिस्टल से गोली चलानी शुरू कर दी. हालांकि, तब तक फॉर्चूनर गाड़ी आगे बढ़ गई थी. गोलीबारी में बबलू मुंडा का निजी बॉडीगार्ड अजय सोनार घायल हो गया था. इसे भी पढ़ें – साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-order-to-register-fir-against-four-policemen-including-former-station-in-charge-in-case-of-death-in-police-custody/">साहिबगंज

: पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में पूर्व थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने का आदेश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp