Dhanbad: रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह की हत्या के आरोप में तीन अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन, असली अपराधी अभी बाकी हैं . इस मामले में तीन से चार की गिरफ़्तारी और होनी है. यह गिरफ़्तारी कब होगी ? पुलिस को उनका सुराग मिला या नहीं? पुलिस के आला अधिकारी इस बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं. वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने 13 अप्रैल को कहा था कि इस कांड में और लोग शामिल हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. पकड़े गए तीनों आरोपियों मनोज कुमार, राजीव रजक, राम विलास चौहान से पूछताछ में पता चला है कि मुजफ्फरपुर के शातिर अपराधी जुगनू उर्फ धर्मेंद्र सिंह ने मनोज के साथ मिलकर बबलू की हत्या की साजिश रची थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार जुगनू के साथ अजीत और शुक्ला नामक अपराधी भी इसमें शामिल है. हत्या का कारण बबलू का इनकी बात नहीं मानना ही है. ज्ञात हो कि दो अप्रैल को बबलू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह भी पढ़ें : किसकी">https://lagatar.in/who-saw-koderma/">किसकी
नजर लग गई कोडरमा को ! [wpse_comments_template]
बबलू हत्याकांड: जुगनू, अजीत और शुक्ला को खोज रही पुलिस

Leave a Comment