बाबू हम शर्मिंदा हैं कि कांग्रेस अभी जिंदा है: सीपी सिंह
Ranchi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर शुक्रवार को राजभवन के सामने भारतीय जनता पार्टी ने एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता सह विधायक सीपी सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया. श्री सिंह ने अपनी बात शुरू करते हुए आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि ‘बाबू हम शर्मिंदा हैं कि कांग्रेस अभी जिंदा है’. उन्होंने कांग्रेस नेता इरफान अंसारी के उस बयान की भी निंदा की जिसमें उन्होंने श्री मोदी को पाकिस्तान जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी की क्या बात की जाये. वे तो श्री मोदी के चरणों के धूल के बराबर भी नहीं हैं.

Leave a Comment