Search

बाबू हम शर्मिंदा हैं कि कांग्रेस अभी जिंदा है:  सीपी सिंह

Ranchi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर शुक्रवार को राजभवन के सामने भारतीय जनता पार्टी ने एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता सह विधायक सीपी सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया. श्री सिंह ने अपनी बात शुरू करते हुए आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि ‘बाबू हम शर्मिंदा हैं कि कांग्रेस अभी जिंदा है’. उन्होंने कांग्रेस नेता इरफान अंसारी के उस बयान की भी निंदा की जिसमें उन्होंने श्री मोदी को पाकिस्तान जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी की क्या बात की जाये. वे तो श्री मोदी के चरणों के धूल के बराबर भी नहीं हैं.

ये थे उपस्थित

धरने पर रांची विधायक सीपी सिंह के अलावा हटिया, विधायक नवीन जायसवाल, जिला अध्यक्ष केके गुप्ता, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू , नकुल तिर्की, सुचिता सिन्हा, ललित ओझा, संजय जायसवाल आदि उपस्थित रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp