Search

बाबूलाल ने हेमंत सरकार पर युवाओं को गुमराह करने का लगाया आरोप

Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर युवाओं को गुमराह करने और उन्हें नौकरी से वंचित रखने का आरोप लगाया है. उन्होंने जेटेट परीक्षा को लेकर सरकार की दोहरी नीति पर सवाल उठाया है.

 

https://lagatar.in/seraikela-kharsawans-new-ddc-reena-hansda-took-charge

 

भाषा विवाद पर सरकार को घेरा

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार जानबूझकर परीक्षा विज्ञापनों में ऐसी शर्तें जोड़ रही है, जिससे विवाद खड़ा किया जा सके या उसे कोर्ट कचहरी के चक्कर में फंसाया जा सके. उन्होंने गढ़वा, पलामू और खूंटी जैसे जिलों की सांस्कृतिक और भाषाई विविधता को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है.

 

युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन छात्रों के कीमती समय की भरपाई कौन करेगा? उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की इस नीति से युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ गया है.

 

सरकार की मंशा पर सवाल

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार की यह नीति युवाओं के प्रति घोर अन्याय है. उन्होंने मांग की कि सरकार को युवाओं के हित में फैसला लेना चाहिए और परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाना चाहिए.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp