Ranchi: सूबे के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सीएजी की रिपोर्ट को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट कितनी सच है या कितनी झूठ, यह मेरी समझ से परे है. वे शनिवार को दुमका में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भले ही यह मामला अभी मेरे विभाग से जुड़ा हो, लेकिन मामला रघुवर दास के समय का है. उन्होंने कहा कि सीएजी रिपोर्ट को लेकर जो बाबूलाल मरांडी हमारे खिलाफ बोल रहे हैं, जब मेरी बात उन तक पहुंचेगी कि यह भाजपा के शासन काल का है, तो वे इसके खिलाफ नहीं बोलेंगे.
बाबूलाल की भाजपा में कोई इज्जत नहींः इरफान
इरफान अंसारी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी का भाजपा में कोई इज्जत नहीं है, इसका कारण यह है कि वे ट्राइबल हैं. उन्होंने विधानसभा में बोलना भी बंद कर दिया है. उन पर सीपी सिंह और अन्य नेताओं ने दबाव बना रखा है. झारखंड में कमल का फूल अब पूरी तरह मुरझा चुका है. उसमें कोई उत्साह नहीं बचा है. सदन में हेमंत सरकार के सामने रखने के लिए उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. आज भाजपा दिल्ली में बैठे अपने राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर नहीं बल्कि नागपुर से संचालित हो रही है.
19 हज़ार करोड़ रुपये की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहींः बाबूलाल
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि सरकार ने तकरीबन 19 हज़ार करोड़ रुपये की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किया, जो बड़े भ्रष्टाचार की संभावना को प्रबल करता है. आकस्मिक विपत्र निकासी में गड़बड़ी और गलत बजटीय प्रावधान का खामियाजा झारखंड की जनता जनार्दन को भुगतना पड़ा. राज्य 1.10 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्जदार हो गया है. स्वास्थ्य क्षेत्र की बात करें तो डॉक्टरों के 61 फीसदी पद खाली, मेडिकल कॉलेज में 45 फीसदी पद खाली हैं. दवा व उपकरण की खरीद पर उपलब्ध राशि का महज 20 प्रतिशत ही खर्च हुआ. सैंपल जांच केंद्रों में दवा की कमी 66-94 प्रतिशत तक ओटी में भी उपकरणों की कमी 48-67 प्रतिशत तक रही. कैग की यह रिपोर्ट हेमंत सरकार के कुशासन को आईना दिखा रही है.
इसे भी पढ़ें – ट्रंप-जेलेंस्की के बीच तीखी बहस, रूस ने खुशी जताई, कहा, जेलेंस्की को जोरदार तमाचा मिला…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3