
बाबूलाल ने लोगों से की मॉक ड्रिल में सहयोग की अपील

Ranchi : केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश पर 7 मई बुधवार को देशभर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. यह केवल अभ्यास नहीं, बल्कि आपात स्थितियों से निपटने की एक राष्ट्रव्यापी तैयारी है. इस दौरान हवाई हमलों की चेतावनी वाले सायरन, ब्लैकआउट के दौरान सतर्कता, निकासी योजनाएं और आत्म-सुरक्षा प्रशिक्षण जैसे महत्वपूर्ण प्रयोग शामिल होंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य की जनता, विशेष रूप से भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, छात्रों और वॉलंटियर्स से अपील की है कि वे मॉक ड्रिल में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर इस अभ्यास को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दें.