Search

बाबूलाल ने सीएम ने पूछा सवाल, डीआइजी बड़ा या डीएसपी?

Ranchi :  नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी से सीएम हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री से पूछा है कि डीआईजी बड़ा या डीएसपी? सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा मुख्यमंत्री से कहा है कि झारखंड के लोगों को आपसे इस सवाल का जवाब चाहिए. समाचारों से ज्ञात हुआ कि धनबाद के कुछ पुलिसकर्मियों का तबादला डीआईजी की प्रशासनिक कारवाई की अनुशंसा पर हुआ था. फिर किसी डीएसपी की रिपोर्ट पर उन पुलिसकर्मियों का तबादला रोक दिया गया. पुलिसकर्मियों के एसोसिएशन ने भी इस तबादले और स्थगन की प्रक्रिया पर सवाल उठाकर जांच की मांग की है. "> सबकुछ कायदे-कानून को ताक पर रख कर हो रहा : बाबूलाल ने आगे कहा है कि अनौपचारिक रूप से कई पुलिसवालों ने मुझे बताया है कि पुलिस मुख्यालय एनजीओ के कुछ लोग ट्रांसफ़र पोस्टिंग की दुकान खोलकर बैठ गये, जहां सबकुछ क़ायदे-क़ानून को ताक पर रख कर हो रहा है. आख़िर ऐसा हो भी क्यों नहीं, जब राज्य में कोई डीजीपी नहीं है और जिनसे डीजीपी का काम असंवैधानिक एवं गैर कानूनी तरीके से लिया जा रहा है और वे बिना वेतन के ख़ुशी-खुशी अपनी “सेवा” दे कर पूरे पुलिस महकमे और जनमानस के बीच इस “अवैतनिक सेवा” के लिये हंसी-मजाक के पात्र बने हुए हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp