Ranchi : राजधानी ची में बीते दो दिनों में दो लोगों की नृशंस हत्या कर दी गयी. इसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. बाबूलाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि हेमंत जी, यदि आपको रमजान के इफ्तारी खाने और ईद की बधाई देने से फुर्सत मिल गयी हो, तो इन हत्याओं की जिम्मेदारी भी लें. बाबूलाल ने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन द्वारा पोषित अपराधियों का वार इतना घातक हो गया है कि आम जनता असमय काल के गाल में समा जा रही है. उन्होंने कहा कि सुहागिनों का सिंदूर मिट रहा है, बच्चे अनाथ हो रहे हैं और पूरे परिवार उजड़ जा रहा है. कहा कि विपक्ष आपका हर वार झेल सकता है, लेकिन संरक्षित अपराधियों द्वारा जनता पर हमले मत करवाइये. बाबूलाल ने सीएम से मांग की कि डायलॉग बाजी छोड़कर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करें, अन्यथा विपक्ष भी पलटवार करने में सक्षम है. https://twitter.com/yourBabulal/status/1905494578204963033
सीएम पर हमलावर हुए बाबूलाल, कहा- अगर फुर्सत मिल गयी हो तो हत्याओं की जिम्मेदारी लें

Leave a Comment