Search

बाबूलाल ने सांसद पप्पू यादव के बयान की निंदा की

Ranchi: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू य़ादव के बयान की निंदा की है. सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि देश की महामहिम राष्ट्रपति और हमारे संथाल आदिवासी समाज की गौरव, श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ कांग्रेस समर्थित सांसद पप्पू यादव ने रबर स्टाम्प जैसे बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है.इसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है. https://twitter.com/yourBabulal/status/1885249921865179500

पप्पू यादव से गलबहियां करने वाले और झारखंड में उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा देने की तैयारी कर रहे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कहा है कि क्या अपने बदजुबान मित्र से आदिवासी समाज की सम्मानित महिला का अपमान करने पर माफी मंगवाएंगे? या फिर अपनी भाभी श्रीमती सीता सोरेन के अपमान को नजरअंदाज करने की तरह इस बार भी चुप्पी साध लेंगे? इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/12-59-lakh-consumers-of-jharkhand-did-not-get-electricity-bill-2-30-lakh-consumers-are-from-ranchi/">झारखंड

के 12.59 लाख उपभोक्ताओं को नहीं मिला बिजली बिल, रांची के हैं 2.30 लाख कंज्यूमर्स
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp