Search

साहिबगंज नाव हादसा पर सरकार पर बरसे बाबूलाल, कहा – डीसी भी झूठ बोल रहे

Ranchi : साहिबगंज-मनिहारी फेरी घाट पर हुए जहाज हादसे को भाजपा विधायक बाबूलाल मरांडी ने दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. हेमंत सरकार पर अपने संरक्षण में प्राकृतिक संपदा की लूट का आरोप लगाते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा, पहले राज्य में कोयला और बालू की लूट होती थी, अब सरकार के गुर्गे जमीन की लूट में भी शामिल हो गए हैं. साहिबगंज से मनिहारी फेरी सेवा नाव हादसे का जिक्र भी बाबूलाल मरांडी किया. बाबूलाल ने कहा कि जिस घाट (गरम घाट) पर यह घटना हुई है, उसे मुख्यमंत्री के गुर्गों ने पिछली नीलामी में अपने संरक्षण में लिया था. फिर इस फेरी सेवा से अवैध तरीके से पत्थर-चिप्स की तस्करी का काम शुरू किया. इसे भी पढ़ें - मोदी">https://lagatar.in/modi-is-lucky-surjewala-shared-old-statement-of-modi-earned-a-profit-of-26-lakh-crores-from-tax-loot-on-diesel-petrol-in-8-years/">मोदी

नसीब वाला है… पीएम का पुराना बयान शेयर किया सुरजेवाला ने, 8 साल में डीजल/पेट्रोल पर Tax Loot से 26 लाख करोड़ का मुनाफा कमाया
https://www.youtube.com/watch?v=uPSEE_PgoGo

जब डीसी ही झूठ बोल रहे तो बाकि अधिकारी के क्या कहने - बाबूलाल

भाजपा विधायक ने कहा कि राज्य सरकार ने इस हादसे की घटना के लिए एक 4 सदस्यीय कमेटी भी बनाई है. समिति में अपर समाहर्ता रैंक के सबसे ऊंचे अधिकारी हैं. दूसरी ओर डीसी का कहना है, कि यह घटना फेरी सेवा समदा घाट से हुई. फेरी सेवा दोपहर में शुरू हुई थी. जबकि प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ितों के मुताबिक घटना रात 10:30 बजे हुई थी. साथ ही बाबूलाल ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गरम घाट से फेरी सेवा शुरू हुई थी. जो कटिहार जा रही थी. बाबूलाल ने कहा कि साफ है कि जब साहेबगंज डीसी ही झूठ बोल रहे हैं, तो उसके नीचे के अधीनस्थ अधिकारी मामले की क्या निष्पक्षता से जांच करेंगे. बाबूलाल ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है, उन्होंने कहा है कि हम केवल प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ही इस मामले को नहीं देखेंगे. जहां तक संभव होगा, जाएंगे, लेकिन पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई करने का काम करेंगे. इसे भी पढ़ें –1">https://lagatar.in/it-is-mandatory-to-take-vendor-license-to-sell-tobacco-products-from-april-1/">1

अप्रैल से तंबाकू उत्पाद बेचने के लिए वेंडर लाइसेंस लेना अनिवार्य, नहीं तो होगी कार्रवाई
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp