Search

बाबूलाल ने सरकार पर लगाये गंभीर आरोप, कहा-मिथिलेश ठाकुर के जरिये पहुंची होगी कमीशन की राशि

Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में हुए करोड़ों के घोटाले को लेकर झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा कर गंभीर आरोप लगाये हैं. साथ ही बाबूलाल ने इस घोटाले को राज्य की साख पर गहरा धब्बा बताते हुए इसे संगठित लूट का उदाहरण करार दिया है. बाबूलालने लिखा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से करोड़ों रुपये की अवैध निकासी के मुख्य आरोपी, कैशियर सह अपर डिविजनल क्लर्क ने स्वीकार किया है कि निकाले गये पैसे को विभाग के तत्कालीन मंत्री, तत्कालीन सचिव और अभियंताओं के बीच बांटा गया था. इस पूरी साजिश को अंजाम देने के दौरान गिरिडीह जैसे कोडवर्ड का इस्तेमाल कर पैसा ठिकाने लगाने की योजना बनायी गयी थी. मरांडी ने दावा किया है कि यह घोटाला सिर्फ विभागीय स्तर तक सीमित नहीं था, बल्कि इसकी कड़ी राज्य सरकार के शीर्ष पदों तक जुड़ती है. उन्होंने आशंका जतायी कि पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर के माध्यम से कमीशन की राशि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंची हो, बाबूलाल ने झारखंड सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखंड की साख को जो धक्का पहुंचाया है, वो अकल्पनीय है.  ये अबुआ सरकार नहीं, ठगुआ सरकार है. उन्होंने तीखा सवाल उठाया कि जब पूरी सरकार और उसके मातहत अधिकारी लूट-खसोट में व्यस्त रहेंगे, तो राज्य में युवाओं को रोजगार कैसे मिलेगा. निवेशक झारखंड में कैसे आयेंगे? नेता प्रतिपक्ष ने आगे लिखा, "यक्ष प्रश्न यह है कि झामुमो-कांग्रेस आखिर किस हद तक झारखंड को लूटते रहेंगे. कब तक जनादेश का अपमान होता रहेगा. https://twitter.com/yourBabulal/status/1914566624339755015

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp